7th Pay Commission Latest News: सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी, राज्य सरकार ने किया बड़ा ऐलान
नई दिल्ली: 7th Pay Commission Latest News लंबे समय से सातवें वेतन का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
7th Pay Commission Latest News उन्होंने सातवें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों के लिए 1 जनवरी, 2024 से प्रभावी केंद्रीय दरों के आधार पर महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के कार्यालय की तरफ से ये बताया गया कि इस महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी से गुजरात के 4.71 लाख कर्मचारियों और लगभग 4.73 लाख सेवानिवृत्त कर्मचारियों यानी पेंशनभोगियों को फायदा होगा।
1 जनवरी 2024 से 30 जून 2024 तक छह महीने के महंगाई भत्ते का बकाया वेतन के साथ तीन किस्तों में दिया जाएगा। राज्य सरकार कर्मचारियों के इस बकाए के निपटान के लिए कुल 1129.51 करोड़ रुपये वितरित करेगी।
बता दें कि गुजरात सरकार द्वारा चार फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के बाद जनवरी 2024 और फरवरी 2024 की राशि जुलाई महीने की सैलरी के साथ आएगी। वहीं मार्च और अप्रैल की राशि अगले महीने की सैलरी के साथ कर्मचारियों के खाते में आएगी। इसी तरह मई और जून की राशि सितंबर महीने के वेतन के साथ आएगी।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, उन्होंने सातवें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों के लिए 1 जनवरी, 2024 से प्रभावी केंद्रीय दरों के आधार पर महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि की घोषणा की है: CMO
इस महंगाई… pic.twitter.com/X0bggwQi59
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024