Uncategorized

Government Scheme: बेटी की शादी और पढ़ाई की टेंशन अब होगी खत्म, इस सरकारी योजना में शुरू करें निवेश, जानें जरूरी डिटेल्स…

sukanya samriddhi yojana benefits in hindi: नई दिल्ली। सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एक बेहतरीन योजना है। बेटियों के लिए यह योजना वरदान बनकर उभरी है। आज देश के लाखों लोगों ने अपनी बेटी के नाम पर इस योजना में निवेश किया है ताकि उनकी बेटी का भविष्य उज्ज्वल बन सके। जब से यह योजना भारत सरकार द्वारा चलाई गई है, तब से इसकी चर्चा और सराहना पूरी दुनिया में हो रही है। सरकार की इस योजना में बेटी के नाम से खाता खोला जाता है और उसमें बेटी के माता-पिता द्वारा निवेश किया जाता है।

Read more: Supriya Sule Statement: ‘लाडकी बहिन योजना’ की शुरूआत सिर्फ एक जुमला, सुप्रिया सुले ने शिंदे सरकार पर साधा निशाना… 

इस निवेश राशि पर सरकार की ओर से 8.2 प्रतिशत की दर से ब्याज का लाभ दिया गया है। अगर आप इस योजना में हर महीने अपनी बेटी के खाते में 1000 रुपए जमा करते हैं तो मैच्योरिटी के समय आपकी बेटी को मैच्योरिटी रिटर्न के रूप में सरकार की ओर से एक बड़ी रकम दी जा रही है। चलिए आपको बताते हैं कि इस योजना में हर महीने 1000 रुपए निवेश करने पर आपको कितना रिटर्न मिलेगा। इसके अलावा हम आपको इस योजना के नियम और शर्तों के बारे में भी बताने जा रहे हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार द्वारा देश की बेटियों के भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए चलाई गई है। इस योजना में बेटी की उम्र 10 साल या उससे कम होने पर निवेश शुरू किया जाता है। यानी बेटी के नाम पर इस योजना में खाता खोलने की अधिकतम उम्र 10 साल तय की गई है।

8.2 प्रतिशत की दर से ब्याज का लाभ

इसके साथ ही इस योजना में बेटी के नाम पर निवेश की न्यूनतम सीमा 250 रुपए सालाना और अधिकतम निवेश सीमा 150000 रुपए सालाना कर दी गई है। इसके साथ ही इस योजना पर सरकार की ओर से बेटियों को फिलहाल 8.2 प्रतिशत की दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है।

शुरू में सरकार इस योजना में इतनी अधिक ब्याज दरों का लाभ नहीं देती थी, लेकिन अब सरकार ने इस योजना में मिलने वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है, जिससे मैच्योरिटी पर बेटियों को मिलने वाले लाभ में काफी बढ़ोतरी हुई है। अगर आप बेटी के पिता हैं तो आपके लिए निवेश करने का यह सुनहरा मौका है और इसके चलते आप अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी के खर्च की चिंता से मुक्ति पा सकते हैं।

एक परिवार से दो बेटियों का खुलेगा खाता

इस योजना में आकार की ओर से कुछ नियम भी बनाए गए हैं। अगर आपके परिवार में एक से अधिक बेटियां हैं तो आपको बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत सरकारी नियमों के मुताबिक एक परिवार की 2 बेटियों को ही लाभ दिया जा रहा है। अगर आपके परिवार में एक बेटी है और दूसरी बेटी के समय एक साथ 2 बेटियां पैदा हुई हैं तो उस स्थिति में सरकार की ओर से शुरू में पीड़ित तीनों बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।

Read more: Flyover Slab Collapsed: बड़ा हादसा! चलती कार पर गिरा फ्लाईओवर का स्लैब, लोगों में मची अफरा-तफरी… 

सरकार की ओर से निवेश की आयु भी निर्धारित की गई है और इसके साथ ही सरकार ने इस योजना में निवेश की सीमा भी निर्धारित की है। आपको बता दें कि सरकार की इस सुकन्या समृद्धि योजना में अमीर हो या गरीब सभी को समान ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है और इसमें किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाता है।

हर महीने 1 हजार रुपए निवेश करने पर इतना मिलेगा

sukanya samriddhi yojana benefits in hindi: अगर आपने अपनी बेटी के नाम से सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश शुरू किया है। आप हर महीने 1000 रुपए की रकम निवेश कर रहे हैं तो आपको ऐसा लगातार 15 साल तक करना होगा। 1 हजार महीने के हिसाब से हर साल आपका निवेश 12 हजार रुपए होता है और ऐसा आपको 15 साल तक करना होगा। 15 साल में आप अपनी बेटी के खाते में कुल 3 लाख 74 हजार 206 रुपए निवेश करते हैं।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button