खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के कार्मिकों को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से किया सम्मानित

जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के कार्मिकों को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से किया सम्मानित

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र, सेक्टर-9 में विगत दिनों कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कार्मिकों को कार्यस्थल पर उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्रमश: श्रीमती राजेश्वरी, डिप्टी नर्सिग सुपरीटेन्डेन्ट, बर्न एंव प्लास्टिक विभाग श्री जे.मूर्ति, स्टाफ नर्स (सुपरवाईजर) केज्व्लटी श्रीमती एम.विजया राज एंव श्री मास्टर ओ.सी.टी, मेन्टेन्स एंव सर्विसेस विभाग मोहिंदर कुमार को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. कौशलेन्द्र ठाकुर, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. मीनाक्षी दवे, महाप्रबंधक (रखरखाव एवं उपयोगिताएँ) श्री शाहिद अहमद, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. अनिरुद्ध मेने, उप प्रबंधक (नर्सिग प्रशासन) सुश्री शैला, उप प्रबंधक (नर्सिग प्रशासन) एस.अब्राहम, महाप्रबंधक (एच आर-चिकित्सा) सुश्री आर. रंजनी, एवं कनिष्ठ अधिकारी (एच आर-चिकित्सा) सुश्री शिबा थॉमस एवं एच-आर विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे| ज्ञात हो कि शिरोमणि पुरस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य स्थल में मापदंडो के साथ संसाधनों के बेहतर उपयोग एवं संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया जाता है।

दुर्ग पुलिस की सबसे बड़ी कार्यवाही 80 लाख नगद और सोना समेत नोट गिनने की मशीने जप्त

Related Articles

Back to top button