छत्तीसगढ़

शासकीय हाई स्कूल खम्हरिया में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
विकासखण्ड तखतपुर के शासकीय हाई स्कूल खम्हरिया में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरस्वती माता की पूजा व स्वागत गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाया गया। उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर मिठाई खिलाई गई और निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि धनंजय सिंह क्षत्री ने उद्बोधन में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं सभी छात्रों को निरंतर अध्ययन में जुट जाने कहा। बच्चों को लक्ष्य बनाकर परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। उन्हांेने शाला के बेहतर संचालन के लिए प्राचार्य व शाला परिवार कि सराहना की।
कार्यक्रम कि अध्यक्षता संस्था की प्राचार्या श्रीमती रेखा बारमते ने अपने उद्बोधन में मंचस्थ अतिथियों एवं गणमान्य नागरिको का स्वागत करते हुए कहा बच्चे विद्यालय कि शिक्षा को गहराई से ग्रहण करे और समय का महत्व को समझे। शिक्षा सफलता की कुंजी हैं। यह आपको आपके लक्ष्य तक पहुचाने में मददगार साबित होगी। शिक्षक-शिक्षिकाओं को नए शिक्षा सत्र में नई उर्जा व नए संकल्प के साथ बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त व्याख्याता राजेन्द्र कौशिक के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व जनपद सदस्य विश्वनाथ यादव, सरपंच प्रतिनिधि नरेन्द्र धु्रव, व्याख्याता श्रीमती अनीता गारूडिक, व्याख्याता श्रीमती सीमा जायसवाल, व्याख्याता श्रीमती अनिता प्रसाद, कर्मचारी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button