नगर निगम रिसाली का गठन, 15 दिनों में कर सकते हैं दावा आपत्ती

भिलाई । अंतत: छत्तीसगढ़ शासन ने रिसाली नगर निगम गठन की अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित कर दिया गया। शासन के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेश में सरकार गठन के कुछ ही महीनों पश्चात रिसाली नगर निगम बनाने की घोषणा की थी जिस पर अमलीय जामा पहना दिया गया। राजपत्र में प्रकाशन होने के पश्चात 15 दिन के अंदर आपत्ति किया जा सकता है।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय रायपुर ने आज नगर पालिक निगम भिलाई को विभाजित करके नगर पालिक निगम रिसाली का गठन करने की घोषणा कर दी है। 20 नवंबर को राजपत्र में इसका प्रकाशन भी कर दिया गया है तथा आम जनता से 15 दिनों के भीतर आपत्ति कलेक्टर दुर्ग को दे सकते हैं। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने रिसाली को नगर निगम बनाने की घोषणा हाल ही में की थी जिसका सभी लोगों ने स्वागत किया था। मरोदा सेक्टर के पार्षद एमआईसी सदस्य केशव बंछोर ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, इतने कम दिनों में नगर निगम रिसाली का गठन निश्चित रूप से प्रशंसनीय है। केशव बंछोर ने ताम्रध्वज साहू एवं भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है।
इन क्षेत्रों को किया गया शामिल- जोरातराई, ढंडेरा निवाई भाटा, स्टेशन मरोदा, मरोदा कैंप मोहाली भाटा, मरोदा सेक्टर, रिसाली सेक्टर उत्तर, रिसाली सेक्टर दक्षिण, रिसाली बस्ती, प्रगति नगर रिसाली, रूआबांधा सेक्टर, रूआबांधा बस्ती और पुरैना इन 13 क्षेत्रों को शामिल किया गया है।
वार्ड क्रमांक 40, 41, 42, 43, 44, 45, 58, 59, 60, 61, 62, 63 और वार्ड क्रमांक 39 वार्ड को शामिल किया गया है ।