थाना तखतपुर जिला बिलासपुर छ०ग०
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240704-WA0030-711x470.jpg)
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
अपराध क्रमांक 314/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट
📌 पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देश पर तखतपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध विशेष अभियान प्रहार चलाकर की जा रही कार्यवाही !
📌 अवैध रूप से अंग्रेज़ी शराब बिक्री करने हेतु परिवहन करता हुआ आरोपी तखतपुर पुलिस के गिरफत में!
📌 जप्त मसरूका- आरोपी के कब्जे से सफेद रंग की बोरी भरा हुआ 94 नग गोवा स्पेश्ल व्हिस्की (विदेशी मदिरा) कुल मात्रा 16 लीटर 920 एम एल किमती 12220 रूपये एवं एक एक्टीवा स्कुटी किमती 15000 रूपये जप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी-
आलोक पाण्डेय पिता राम किशोर पाण्डेय उम्र 30 वर्ष निवासी सुभाष नगर तखतपुर जिला बिलासपुर छ0ग
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) के द्वारा जिले में नशे के विरूद्ध अवैध कारोबार करने वालो पर अंकुश लगाने विशेष अभियान प्रहार चलाकर कार्यवाही करने एवं थाना क्षेत्रांतर्गत निशीले पदार्थों का अवैध बिक्री व परिवहन करने वालों के विरूध्द अधिक से अधिक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अवैध शराब बिक्री/परिवहन करने वालो के उपर सतत् निगाह रखी जा रही है। एवं लोगो को अवैध कारोबार करने वालो की सूचना पुलिस को देने बताया गया था। इसी कड़ी में दिनांक 03-07-2024 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति एक्टीवा स्कुटी मे अपने पास एक सफेद रंग की बोरी मे भारी मात्रा मे शराब रखकर बिक्री हेतु ग्राम चुलघट की रास्ते से जाने वाला है । जिसकी सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) को देकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमति नूपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर मय पेट्रोलिंग वाहन के ग्राम चुलघट तस्दीक कार्यवाही हेतु रवाना हुए मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर संदेही एक्टीवा स्कुटी को रोककर रेड कार्यवाही कर एक व्यक्ति को पकडा तथा मौके पर पूछताछ तलासी पर अपना नाम आलोक पाण्डेय पिता राम किशोर पाण्डेय उम्र 30 वर्ष निवासी सुभाष नगर तखतपुर जिला बिलासपुर के रहने वाले बताये तथा कब्जे से एक सफेद रंग की बोरी मे भरा 94 नग गोवा स्पेश्ल व्हिस्की (विदेशी मदिरा) कुल मात्रा 16 लीटर 920 एम एल किमती 12220 एवं घटना मे प्रयुक्त एक्टीवा स्कुटी किमती 15000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपियों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी देवेश राठौर के नेतृत्व में सउनि धमेन्द्र शर्मा आरक्षक – आशीष वस्त्रकार, राजकुमार श्याम, प्रितम ध्रुव ,का विशेष योगदान रहा।