MP Weather Update: एक्टिव हुए बारिश के दो स्ट्रॉन्ग सिस्टम, प्रदेश के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी

भोपाल। MP Weather Update: मध्यप्रदेश में गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो चुकी है। भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव होने लगे हैं। साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से दो मानसून ट्रैकर एक्टिव हैं। इसकी वजह से बुधवार को राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में जोरदार बारिश देखने को मिली। जिसे देखते हुए मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी कर दिया है।
MP Weather Update: पिछले 24 घंटे में भोपाल, जबलपुर, बालाघाट समेत प्रदेश के 10 जिलों में बारिश हुई, जबकि अगले 24 घंटे भी ऐसा ही मौसम रहेगा। गुरुवार अल सुबह स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसका असर रात में देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश का कहना है कि 15 जुलाई तक मध्य प्रदेश के सभी क्षेत्रों में अच्छी वर्षा होने की उम्मीद है। वहीं इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन-जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में आंधी, गरज-चमक और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।