देश दुनिया
पति पैसा कमाने चला गया विदेश, पीठ पीछे पत्नी को पड़ गई इस चीज की लत- जब ससुर घर पहुंचा तो…

हसनपुर। पति मजदूरी करने के लिए गया था दिल्ली और पत्नी घर में रखे गहने लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। मामला हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गंगा तटबंध किनारे के गांव का है। महिला के पति और ससुर दिल्ली में मजदूरी करते हैं। पखवाड़ा भर पहले में है घर से दिल्ली गए थे। इसी बीच शनिवार शाम विवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। प्रेमी की पत्नी और स्वजन से मिली सूचना के बाद पति और ससुर अपने घर पहुंचे।