छत्तीसगढ़
स्कूल से घर लौट रही छात्रा को ट्रक ने अपनी चपेट में लिया छात्रा की मौके पर मौत,
बालोद – स्कूल से लौट रही छात्रा को तेज़ रफ़्तार ट्रक ने चपेट में ले लिया. छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. छात्रा का नाम तिलांजलि कोर्राम बताया जा रहा है. छात्रा तिलांजलि बालोद कन्या हाई स्कूल में 11वीं में छात्रा थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक छात्रा तिलांजलि स्कूल से दोपहिया वाहन से घर लौट रही थी.की तभी बालोद- दुर्ग राष्ट्रीय राजमार्ग में झलमला के पास तेज रफ़्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. घटना में छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. बालोद पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है.