Uncategorized

Priyanka Chaturvedi Statement: ‘जो अहंकार से चलेगा उसे अहंकार ही खत्म करेगे..’, सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने किया तीखा प्रहार

Priyanka Chaturvedi Statement: नई दिल्ली। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद ये राष्ट्रपति का पहला अभिभाषण था। जनता ने लोकसभा से एक बड़ा संदेश भेजा है वो सराहनीय है और हमारे प्रजातंत्र की एक बड़ी जीत दिखाता है। भगवान श्री राम कौशल्या पुत्र भी माने जाते हैं। भगवान श्री कृष्ण देवकी पुत्र भी कहे जाते हैं। वो कौशल्या पुत्र और  देवकी पुत्र ने मिलकर एक संदेश भेजा है। नॉन बायोलॉजिकल जो कहते हैं अपने आप को उनको एक फर्क दिखाया है और ये बताया है कि भगवान का अवतार भी अपनी मां के नाम से भगवान माना जाता है।

Read more:  Raghav Chadha On NEET : ‘देश में चल रहे दो-दो IPL’… राघव चड्ढा ने इस मुद्दे को लेकर सरकार के घेरा, युवाओं के लिए संसद में कह दी ये बड़ी बात 

राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि ये सबक जो सिखाया है, मैं सारी देश की जनता को आभार व्यक्त करना चाहूंगी, वो सारे बायोलॉजिकल वोटर्स जिन्होंने आकर एक  नॉन बायोलॉजिकल सबक सिखाया है उससे ये कुछ सबक सिखेंगे। यहीं कौशल्या पुत्र और  देवकी पुत्र ने उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक, अयोध्या से लेकर नासिक तक भारतीय जनता पार्टी को हराया है। मैं उन सभी लोगों का आभार व्यक्त करना चाहूंगी। एक और चीज जो इस इलेक्शन ने इस देश की जनता को दिया है कि जो अहंकार से चलेगा उसे अहंकार हीखत्म करेगे। ये जनता का अहंकार था, जनता का मत था जिन्होंने आज विपक्ष को भी मजबूती से अपनी बात रखने का मौका दिया है।

Read more:  Majhi Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को अब हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए, जानें कैसे करना होगा आवेदन 

अभिभाषण पर  प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि कहीं भी ऐसा नहीं लगा कि केंद्र सरकार ने किसी तरीके की सबक सिखी है। केंद्र सरकार ने ये समझा होगा कि ये जो बायोलॉजिकली बोन होते हैं वो महंगाई से जूझ रहे हैं। जो बायोलॉजिकली बोन होते हैं वो नीट की पेपर लीक हो रहे हैं और इकतालीस पेपर लीक हुए हैं इतने सालों में उसके ऊपर उनको दर्द होता है।  ये जो बायोलॉजिकली बोन जो हैं वो बेरोजगारी से परेशान हैं, वो महिलाएं जो सम्मान ढूंढती हैं उम्मीद करती हैं की सम्मान उनको दिया जाएगा।

Read more:  Parliament Session 2024: ‘जनता को गुमराह करने की जगह नहीं है संसद’, सांसद मनोज तिवारी ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला 

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि ये जो बायोलॉजिकली बोन है युवा है हमारे वो अग्निवीर जैसी पॉलिसी जो लाई जाती है उससे जूझ रहे हैं, उसका शिकार हैं। बायोलॉजिकली बोन जो हमारे किसान हैं वो भी त्रस्त हैं पर उनके अभिभाषण में कुछ भी ऐसा नहीं दिया गया केंद्र सरकार की ओर से जो दिखाया है कि कोर्स करेक्शन होने वाला है। मैं बस इतना कहना चाहूंगी की आप अहंकार से चलते रहिए। ऐसे अभिभाषण उनके मुंह से बुलवाते रहिए और आने वाले समय में 240 से 40 के लिए तैयार रहिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button