Uncategorized

Swami Avdheshanand Giri on Rahul Gandhi : हिंदू धर्म पर बोलना राहुल गांधी को पड़ गया महंगा..! देश के संतों ने जताया विरोध, अवधेशानंद गिरि महाराज ने कह दी बड़ी बात

Swami Avdheshanand Giri on Rahul Gandhi : नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर अब देश में विरोध उठता दिखाई दे रहा है। राहुल गांधी के हिन्दू वाले बयान के कारण अब संतों ने भी विरोध जताया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण पर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा, “हिंदू सभी में भगवान को देखते हैं, हिंदू अहिंसक, उदार और उदार होते हैं। हिंदू कहते हैं कि पूरा विश्व उनका परिवार है और उन्हें हमेशा सभी के कल्याण, खुशी और सम्मान के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।

read more : Rahul Gandhi Stand Up Comedian : ‘हम पहले ही हंस रहे थे’..! राहुल गांधी के बयान पर कंगना रनौत का तंज, नेता प्रतिपक्ष को बताया एक अच्छा स्टैंडअप कॉमेडियन.. 

Swami Avdheshanand Giri on Rahul Gandhi : स्वामी अवधेशानंद गिरि ने आगे कहा कि हिंदुओं को हिंसक कहना या यह कहना कि वे नफरत फैलाते हैं, ठीक नहीं है। ऐसी बातें कहकर आप पूरे समाज को बदनाम और अपमानित कर रहे हैं। हिंदू समाज बहुत उदार है और यह ऐसा समाज है जो सभी को शामिल करता है और सभी का सम्मान करता है। राहुल गांधी बार-बार कहते हैं कि हिंदू हिंसक हैं और हिंदू नफरत पैदा करते हैं… मैं उनके इन शब्दों की निंदा करता हूं। उन्हें ये शब्द वापस लेने चाहिए। पूरा समाज आहत है और संत समाज में गुस्सा है… उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।”

#WATCH | On Congress MP Rahul Gandhi’s speech in Parliament, Swami Avdheshanand Giri says, “Hindus see God in everyone, Hindus are non-violent, accommodative and generous. Hindus say that the whole world is their family and they should always pray for everyone’s welfare,… pic.twitter.com/yYCMDZZjBM

— ANI (@ANI) July 1, 2024

राहुल गांधी के बयान पर सैयद नसरुद्दीन चिश्ती की प्रतिक्रिया

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण पर ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के चेयरमैन सैयद नसरुद्दीन चिश्ती का कहना है, “आज संसद में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि इस्लाम में अभयमुद्रा भी है। इस्लाम में मूर्ति पूजा का कोई जिक्र नहीं है और न ही किसी तरह की मुद्रा है। मैं इसका खंडन करता हूं, इस्लाम में अभयमुद्रा का कोई जिक्र नहीं है और मेरा मानना ​​है कि राहुल गांधी को अपना बयान सही करना चाहिए।”

#WATCH | On Congress MP Rahul Gandhi’s speech in Parliament, Syed Naseruddin Chishty, Chairman of All India Sufi Sajjadanashin Council, says, “While speaking in the Parliament today, Rahul Gandhi has said ‘Abhayamudra’ is also there in Islam. There is no mention of idol worship… pic.twitter.com/4dugkfmHU7

— ANI (@ANI) July 1, 2024

क्या कहा था राहुल गांधी ने?

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि संविधान पर संगठित हमले हो रहे हैं। तो वहीं राहुल गांधी ने कहा- शिव जी की फोटो देखिए, त्रिशूल जमीन में गढ़ा है। वह अहिंसा की बात करते हैं। आप लोग खुद को दिनभर हिंदू कहते हैं और हिंसा की बात करते हैं। आप लोग (भाजपा सांसदों की ओर इशारा करते हुए) हिंदू है ही नहीं। राहुल गांधी ने कहा कि ये जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, ये हिंदू नहीं हैं, अयोध्या की जनता के मन में बीजेपी ने भय डाला, हिंदू डर नहीं फैला सकता। इसके बाद उन्होंने भगवान शिवजी की तस्वीर लहराई और साथ ही ये कहा कि बीजेपी डर फैला रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button