छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

तमेर पारा में महिला ने फेका आयुक्त के समक्ष गोबर,घर ढूंडकर वसूला गया 500 रुपये जुर्माना

दुर्ग  ! तमेर पारा वार्ड 30 में आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा नालियों और सड़कों, गलियों की सफाई का निरीक्षण किया जा रहा था। इस दौरान वार्ड की एक महिला आयुक्त के समक्ष गोबर लेकर पहॅुची और सड़क नाली किनारे फेक कर चली गई। आयुक्त श्री बर्मन ने उपस्थित सफाई सुपरवाईजर व स्वच्छता निरीक्षक को तत्काल निर्देश दिये इनके घर जाकर तुरंत 500 रुपये जुर्माना लेवें। निगम स्वास्थ्य विभाग अमला ने तमेर पारा में घर को ढूंढकर उनके पति भोला ताम्रकार को इस संबंध में जानकारी दी गई और उनसे 500 रु0 का जुर्माना वसूल किया गया। इस दौरान दरोगा राजू सिंग, सफाई सुपरवाईजर व अन्य उपस्थित थे।
इस दिशा में आयुक्त श्री बर्मन के निर्देशानुसार सड़क किनारे कचरा करने वाले और नालियों में कचरा डालने वाले से भी कुल 1400 रु0 जुर्माना वसूल किया गया। कार्यवाही के दौरान संतराबाड़ी पोलसायपारा के बीच स्टेशन रोड में रामस्वरुप देवांगन किराना दुकान से 500 रु0, सविता धनवानी से 400 रु0, और हरिओ चाय नाश्ता दुकान से 500 रु0 नाली में कचरा डालने व सड़क किनारे गंदगी करने के कारण जुमार्ना लिया गया । स्वास्थ्य विभाग अमला ने उन्हें हिदायत देते हुये कहा दोबारा नाली में कचरा डालते, या दुकान के सामने सड़क पर कचरा गंदगी फैलाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिसका आप स्वयं जिम्मेदार होगें।

Related Articles

Back to top button