छत्तीसगढ़

जिला प्रशासन को नरेंद्र बंजारा से कितना प्रेम है , इस बात को सिद्ध करता है कि येन मौके में जेलभरो आंदोलन की अनुमति नही देना का ज्ञापन देना – — -आनंद राम साहू –

जिला प्रशासन को नरेंद्र बंजारा से कितना प्रेम है , इस बात को सिद्ध करता है कि येन मौके में जेलभरो आंदोलन की अनुमति नही देना का ज्ञापन देना – — -आनंद राम साहू – – – — – – – – – – – – – – – – – – – – – – रायपुर / छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ रायपुर के न्याय प्रकोष्ठ के संयोजक श्री आनंद राम साहू में गहरा दुख ब्यक्त करते हुये कहा कि प्रदेश में जिला प्रशासन नरेंद्र बंजारा के कैसे गुलाम हो गया हैं ? नरेंद्र बंजारा के ऊपर इतना बड़ा आरोप लगा है जो जग जहिर हैं। तिल्दा नेवरा में नरेंद्र बंजारा ने आरोपियों से पैसे लेकर पिडिता के ही आवेदन खारिज कर दिया था । उसी तरह जब आरंग तहसील में तहसीलदार के पद पर पदस्थ था तब जमीन दलाल भूमाफिया के साथ मिलकर तहसीलदार नरेंद्र बंजारा के कृत्य को लेकर आवाज उठाने वाले हमारे जांबाज साथियो प्रेमीचंद साहू जी व शब्दशरन साहू ग्राम – बैहार , थाना व तहसील आरंग जिला रायपुर को बिना कारण के 09 – 09 दिन तक जेल में डाल कर रखा था , जिसको लेकर पीड़ित ने हाई कोर्ट बिलासपुर का दरवाजा खटखटाया , तब हाई कोर्ट ने संज्ञान में लिया और पिटीशन को बारीकी से अध्ययन करने के बाद मामले के गंभीरता को देखते हुये शब्दशरन साहू व प्रेमीचंद साहू , ग्राम बैहार तहसील आरंग के द्वारा प्रस्तुत पिटीशन को स्वीकार कर के , तत्कालीन तहसीलदार नरेंद्र बंजारा से जवाब मांगा हैं। जवाब प्रस्तुत होने के बाद माननीय न्यायालय हाई कोर्ट बिलासपुर ने मामला का निराकरण शीघ्र करेंगे। पीड़ितों को भरोसा हैं कि माननीय हाई कोर्ट बिलासपुर ने नरेंद्र बंजारा के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर उन्हें बर्खास्त करेंगे।

Related Articles

Back to top button