Uncategorized

Dearness Allowance Hike : 16 प्रतिशत डीए और 6 महीने का एरियर… खाते में आएंगे तगड़े पैसे, सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए खोला खजाना

जयपुरः Govt Issue to Notification for Dearness Allowance  लोकसभा चुनाव की खुमारी खत्म होने के बाद अब राज्यों की सरकारों ने काम-काज पहले के जैसे ही शुरू कर दिया है। एक के बाद एक विभागों से आदेश जारी होने शुरू हो गए हैं। आम जनता के लिए तो घोषणाएं हो ही रही है। इसके साथ-साथ अब सरकार के काम करने वाले अधिकारियों के हित में बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। इसी बीच राजस्थान सरकार ने हाल ही में अपने कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने पांचवे और छटवें वेतन आयोग के अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारियों को तोहफा देते हुए उनके महंगाई भत्ते में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्स पर खुद इसकी घोषणा की थी।

Read More : MP News : पार्वती-कालीसिंध-चंबल अंतरराज्यीय नदी लिंक प्रोजेक्ट का काम शुरू, एमपी-राजस्थान के सीएम ने रखी परियोजना की आधारशिला

Govt Issue to Notification for Dearness Allowance  सीएम ने एक्स पर लिखा था कि सुशासन को समर्पित प्रदेश सरकार ने पांचवें एवं छठे वेतनमान के अंतर्गत राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में क्रमशः 16 प्रतिशत एवं नौ प्रतिशत की वृद्धि का निर्णय लिया है। इस फैसले के परिणामस्वरूप पांचवें वेतनमान में महंगाई भत्ता 427 प्रतिशत से बढ़कर अब 443 प्रतिशत एवं छठे वेतनमान में 230 प्रतिशत से बढ़कर अब 239 प्रतिशत हो गया है। यह निर्णय कर्मठता के प्रतीक हमारे राज्य कर्मचारियों के जीवन में खुशहाली एवं सुख-समृद्धि का नवीन प्रभात लेकर आएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ के विजन के अनुरूप प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के सर्वांगीण उत्थान के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।

Read More : Benefits of Kakora: कांटेदार दिखने वाली ये सब्जी है गुणों का खजाना, मिलेंगे ये ढेरों फायदे..

मिलेगा इतने दिनों का एरियर

सरकार के इस निर्णय का लाभ सरकारी कर्मचारियों को 1 जनवरी 2024 से मिलेगा। ऐसे में 1 जनवरी से लेकर 29 फरवरी की अवधि के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि की राशि राजस्थान सरकारी सेवक सामान्य भविष्य निधि नियम, 2021 के प्रावधानों के अनुसार जीपीएफ खाते में जमा की जाएगी। इसके साथ ही नकद भुगतान 01 मार्च से स्वीकार्य होगा अर्थात मार्च, 2024 माह का वेतन 1 अपैल 2024 को देय होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button