Uncategorized

स्वास्थ्य मंत्री के इलाके में बिगड़ा स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल, पैसे मांगने पर अस्पताल अधीक्षक निलंबित, डॉक्टरों ने बंद किया काम

कोरिया। Hospital superintendent was suspended for demanding money अस्पताल एक ऐसी जगह है जहाँ लोग इलाज करवाने के लिए इस उम्मीद से आते हैं कि उनकी परेशानी से उन्हें निजात मिलेगा। लेकिन अगर अस्पताल में राहत की बजाय परेशानी मिले तो इसे क्या कहेंगे ? जी हां हम बात कर रहे हैं बैकुंठपुर के जिला अस्पताल की जो प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के क्षेत्र का अस्पताल है ।

बैकुंठपुर का जिला अस्पताल लगातार सुर्खियों में है । अब यह मरीज से इलाज के लिए पैसे मांगने के कारण सुर्खियों में आया है । मामले में अस्पताल अधीक्षक को निलंबित भी कर दिया गया है । स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के इलाके में प्रशासनिक अधिकारियों को भी अस्पताल में लगाए जाने के बाद जिला अस्पताल की अव्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है, जिस पर अब कांग्रेस भी सवाल खड़े कर रही है ।

यहां पर मरीज कभी यहां कॉकरोच को लेकर तो कभी पानी को लेकर परेशान होते हैं । इतना ही नहीं घर से चादर और कूलर लाकर अपना इलाज करवाते हैं । सौ बिस्तर के अस्पताल में बेड की कमी है इसलिए मरीजों का इलाज वार्ड की बजाय बरामदे में किया जाता है। जिसमे कई बार उन्हें फर्श पर भी बेड लगाकर इलाज कराना पड़ता है ।

hospital superintendent was suspended for demanding money

read more: CM Vishnu Deo Sai on Bus Accident: बिलासपुर बस हादसे पर CM विष्णुदेव साय ने जताया दुख, पोस्ट शेयर कर कही ये बात…

हाल ही में जो मामला सामने आया है, उसमें सड़क दुर्घटना में घायल युवक इलाज के लिए पन्द्रह हजार रुपए मांगने का आरोप परिजनों ने अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेन्द्र बंसरिया जो अस्पताल अधीक्षक भी है उन पर लगाया । सीएमएचओ के प्रतिवेदन के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल अधीक्षक पर बड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित भी कर दिया ।

अस्पताल अधीक्षक डाक्टर राजेन्द्र बंसरिया के निलंबन के अगले दिन ही डाक्टर लामबंद हो गए ओपीडी में कामकाज बन्द कर दिया । कलेक्टर को ज्ञापन देकर बिना किसी जांच के कार्यवाही करने की बात कही । कलेक्टर की समझाइस के बाद डाक्टर काम पर वापस लौटे ।

read more:  नियमों में बदलाव से भारत में कहीं से भी ग्राहकों को जोड़ने में मिलेगी मदद: ड्यूश बैंक

इधर देखा जाए तो जिला अस्पताल में 22 डाक्टरों की पदस्थापना है लेकिन इलाके के भाजपा विधायक भैयालाल राजवाड़े भी डाक्टरों के काम करने के तरीके को लेकर नाराज हैं। उनका कहना है कि अस्पताल को रेफर सेंटर बना दिये हैं कोई इलाज नहीं करना चाहता। वहीं कांग्रेस नेता योगेश शुक्ला का कहना है अस्पताल में डाक्टरों की मोनोपोली चल रही है स्वास्थ्य मंत्री अपने क्षेत्र को नहीं संभाल पा रहे है ।

लगातार सुर्खियों में आने के कारण कलेक्टर विनय लंगेह ने अस्पताल में दो प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई है। बावजूद इसके अस्पताल की कार्यशैली में बदलाव आता नजर नहीं आ रहा है । देखना होगा कि स्वास्थ्य मंत्री अपने इलाके के इस अस्पताल का इलाज कब तक कर पाएंगे ।

read more: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए बेयरस्टो, फोक्स और लीच को बाहर किया

read more: स्कोडा के लिए यूरोप के बाहर भारत सबसे महत्वपूर्ण बाजार : सीईओ क्लॉस जेलमर

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button