छत्तीसगढ़

थाना कोतवाली जिला बिलासपुर (छ.ग.)

छत्तीसगढ़ बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट
पेट्रोल पम्प संचालक का उसी की वाहन में अपहरण कर लूटपाट करने वाले आरोपीयो के विरूद्ध बिलासपुर पुलिस का ’’प्रहार’’
⏭️ घटना बाद भागने के पुर्व ही मुख्य सरगना सहित 02 अन्य सहयोगी भी आये कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में।
⏭️ लूट की संपत्ति किमती मोबाईल फोन आरोपीयो से किया गया बरामद
⏭️ पेट्रोल पम्प संचालक की कार ग्राम सेन्द्री से की गई बरामद , गाडी खराब हो जाने से सेन्द्री में ही वाहन छोडकर भागे लुटेरे।
⏭️ पारिवारिक विवाद के चलते आरोपी व उसके सहयोगीयो ने पेट्रोल पम्प संचालक का अपहरण कर लूटपाट की घटना को दिया था अंजाम।
⏭️ रिपोर्ट बाद चन्द घण्टें में ही लूट का मशरूका बरामद करनेआरोपीयो को गिरफ्तार करने में कोतवाली पुलिस को मिली सफलता
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..

थाना कोतवाली जिला बिलासपुर (छ.ग.) – अपराध क्रमंाक 276/24 धारा 365, 394 भा.द.वि.।

नाम गिरफ्तार आरोपी:-
01. भोला उर्फ शेखर यादव पिता स्व गोविंद राम यादव उम्र 47 वर्ष निकी जगमल चैक टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर (छ.ग.)
02. रोहन श्रीवास उर्फ नान्ह पिता मुखा सुरेश उम्र 20 वर्ष निवासी जगमल चैक यामहा शो रूम गली टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर (छ.ग.)
03. अजीत विश्वासस पिता अरिन्दम विश्वास उम्र 24 वर्ष निवासी देवरीखुर्द थाना तोरवा जिला बिलासपुर (छ.ग.)

  1. फरार आरोपी लल्लू यादव निवासी टिकपारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर (छ.ग.)

बरामद संपत्ति:- घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक सीजी 10 बी.जे. 4142, मोबाईल एस-23 अल्ट्रा समसंग, ए.टी.एम. नेपकिन, फुल शर्ट, डडा, पत्थर नगदी रकम 20000 रूपये।

Related Articles

Back to top button