Uncategorized

Virat Kohli retired? : चैंपियन बनते ही विराट कोहली ने किया T20 से संन्यास का ऐलान, कहा- ये मेरा आखिरी मैच था

नई दिल्ली: आज का दिन पूरे भारत के लिए सबसे ऐतिहासिक दिन है। आज टीम इंडिया ने साउथ अफ्रिका को 7 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्राफी अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। भारत ने 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की चोकर्स का टैग हटाने की कोशिश नाकाम रही। टीम इंडिया की जीत के तुरंत बाद विराट कोहली ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने अब इस T20 वर्ल्ड कप से संन्यास ले लिया है। उन्होंने कहा कि यह उनका आखिरी टी20 मुकाबला है।

Read More: PM Modi congratulated Team India : रोहित के रनबांकुरों ने जीत ली दुनिया, पीएम मोदी ने बधाई, वीडियो जारी कर कही ये बात 

विराट के बल्ले ने किया कमाल

भारत के लिए बल्लेबाजी में विराट कोहली ने कमाल किया। उन्होंने 59 गेंद पर 76 रन की यादगार पारी खेली। पूरे टूर्नामेंट में फेल होने वाले कोहली फाइनल में चल गए। अक्षर पटेल ने 47 और शिवम दुबे ने 27 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज और एनरिच नॉर्खिया ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम के लिए हेनरिच क्लासेन 27 गेंद पर सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने 39 और ट्रिस्टन स्टब्स 31 रन बनाए। भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए।

Read More: T20 World Cup 2024 : 17 साल बाद टीम इंडिया बना T20 का विश्व विजेता, दक्षिण अफ्रीका को इतने रनों से चटाई धूल

विराट कोहली का टी20आई क्रिकेट करियर

विराट कोहली के टी20आई क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 125 मैचों की 117 पारियों में 48.69 की औसत के साथ 4188 रन बनाए थे जबकि इस दौरान उन्होंने एक शतक और 38 अर्धशतक जड़े। इस प्रारूप में विराट कोहली का बेस्ट स्कोर नाबाद 122 रन रहा। इस दौरान कोहली ने 369 चौके और 124 छक्के भी लगाए जबकि 31बार नाबाद रहे।

 

Virat Kohli announces retirement from T20 International Cricket

He says, “This was my last match for Team India in T20Is. Time for the next generation to take over” pic.twitter.com/ryFbdXTAe6

— ANI (@ANI) June 29, 2024

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button