Uncategorized

UGC NET Exam Date 2024: UGC NET, CSIR-UGC NET परीक्षाओं की नई तारीखों का हुआ ऐलान, पूरी डिटेल जानें यहां

नई दिल्ली : UGC NET Exam Date 2024: यूजीसी-नेट परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। परीक्षा का आयोजन अब 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच किया जाएगा। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को घोषणा की। डार्कनेट पर पेपर लीक होने के बाद 18 जून को आयोजित होने के एक दिन बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। डार्कनेट पर पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द होने के एक सप्ताह बाद यह घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra 2024 : बम-बम भोले के जयकारों के साथ शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुए श्रद्धालु 

इस दिन होगा परीक्षा का आयोजन

UGC NET Exam Date 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट की नई परीक्षा की नई तारीखों के मुताबिक, यूजीसी नेट जून 2024 की परीक्षा 21 अगस्त 2024 से 04 सितंबर 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। सभी परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित परीक्षा होंगी। एनसीईटी 2024 परीक्षा 10 जुलाई को होगी। संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट 25 से 27 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। वहीं, अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (AIAPGET) 2024 पहले से निर्धारित 6 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें : MP Weather Update: राजधानी में बदला मानसून का ट्रेंड, जून माह में हुई कोटे से ज्यादा बारिश, प्रदेश के इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी 

एजेंसी ने कही ये बात

UGC NET Exam Date 2024: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने बताया कि, नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी), जिसे पहले स्थगित कर दिया गया था अब 10 जुलाई को आयोजित की जाएगी। संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा 25-27 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। एजेंसी ने कहा कि यूजीसी-नेट की परीक्षा 21 अगस्त से चार सितंबर तक नए सिरे से आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षा 18 जून को आयोजित की गई थी, लेकिन एक दिन बाद ही इसे रद्द कर दिया गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button