Uncategorized

Greater Noida News: बारिश ने बरपाया कहर… भरभराकर गिरी मकान की दीवार, हादसे में तीन मासूमों की मौत, मचा हड़कंप

ग्रेटर नोएडा। Greater Noida News: इन दिनों मानसून के दस्तक देते ही बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव हो गए हैं। सड़कों में लबालब पानी भर चुका है। हालात ये हैं कि लोगों का घरों से निकला मुश्किल हो गया है। वहीं इस बीच यूपी के ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां बारिश की वजह से मकान की दीवार गिरने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे है। घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है।

Read More: Aaj Ka Rashifal 29 June 2024: जून माह के आखिरी शनिवार को बलदने वाली है इन राशियों की किस्मत, शनि की कृपा से पूरे होंगे रूके हुए काम 

दरअसल, यह पूरी घटना ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के खोदना गांव की है। इस दर्दनाक हादसे में आयशा पुत्री सगीर उम्र 16 वर्ष, आहद पुत्र मोइनुद्दीन उम्र 4 वर्ष ,हुसैन पुत्र इकराम उम्र 5 वर्ष ,आदिल पुत्र शेरखान उम्र 8 वर्ष, अलफ़िजा पुत्री मोइनुद्दीन उम्र 2 वर्ष ,सोहना पुत्री रहीस उम्र 12 वर्ष, वासील पुत्र शेर खान उम्र 11 वर्ष, समीर पुत्र सगीर उम्र 15 वर्ष, सगीर के मकान की दीवार गिरने से उनके ही परिवार और रिश्तेदार आठ बच्चे घायल हुए जिसमें आहद, आदिल व अलफिजा की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं अन्य पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।

Read More: इन सात दिनों में चमक उठेगी पांच राशि के जातकों की किस्मत, नई जॉब के साथ मिलेगा रुका हुआ पैसा 

Greater Noida News: मामले में ग्रेटर नोएडा ADCP हिरदेश कठेरिया ने बताया, “आज सूरजपुर थाने के अंतर्गत एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने के कारण वहां खेल रहे बच्चे दब गए। हादसे में 3 बच्चों की मृत्यु हो गई, बाकी बच्चों का इलाज जारी है, वे फिलहाल खतरे से बाहर हैं, कार्रवाई की जा रही है। वहीं मामले में ADM सिटी अतुल कुमार ने बताया कि, “एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से 8 बच्चे मलबे में दब गए। डॉक्टरों ने 3 बच्चों को मृत घोषित किया है, बाकी 5 बच्चों का इलाज जारी है और जांच भी जारी है। “

 

 

#WATCH ADM सिटी अतुल कुमार ने बताया, “एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से 8 बच्चे मलबे में दब गए। डॉक्टरों ने 3 बच्चों को मृत घोषित किया है, बाकी 5 बच्चों का इलाज जारी है… जांच जारी है…” (28.06) https://t.co/KPuDd3Oq8N pic.twitter.com/JBvk3bDVbE

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2024

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button