छत्तीसगढ़

थाना कोतवाली जिला बिलासपुर (छ.ग.) – अपराध क्रमंाक 275/24 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट

छत्तीसगढ़ बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट
आम जनता को धारदार खुखरी (चाकू) दिखाकर भयोक्रान्त करने वाले आरोपी के विरूद्ध बिलासपुर पुलिस का ’’प्रहार’’
⏯️ भीड भाड वाले शहरी इलाके में लोगो को डरा धमका कर रौब दिखाने वाला आरोपी कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में।
⏯️ आमजन के मध्य थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर टीम द्वारा सुझबुझ से की गई प्रभावी कार्यवाही।
⏯️ लोगो के मध्य धारदार खुखरी (चाकू) लहराकर कई लोगो को चोंट पहॅुचाने प्रयास कर आरोपी द्वारा किया गया भयोक्रान्त।
⏯️ भीड-भाड वाले शहरी इलाके से आरोपी को किया गया गिरफ्तार
⏯️ आरोपी ताउ उर्फ तिलक जायसवाल के कब्जे से 1 3.06 इंच लंबा धारदार खुखरी (चाकू) बरामद।
नाम गिरफ्तार आरोपी:-

  1. तिलक जायसवाल उर्फ ताउ पिता स्व. मुकेश जायसवाल उम्र 28 वर्ष निवासी पुराना हाई कोर्ट के पीछे टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर (छ.ग.)।

बरामद संपत्ति:- एक धारदार लोहे की खुखरी (चाकू)।

विवरण:-
मामले का विवरण इस प्रकार हेै कि दिनाॅक 27.06.24 को अटल आवास पुराना हाईकोर्ट के पीछे डिपरापारा में एक व्यक्ति खुखरी (चाकू) लहराकर आम-जनता को डरा धमका कर भय उत्पन्न करने का प्रयास करने की जानकारी मिलने पर थाना सिटी कोतवाली टीम द्वारा मौके पर जाकर पुछताछ किया गया जो एक व्यक्ति खुखरी (चाकू) लहराते दिखा, घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजेश अग्रवाल (भा.पु.से), को दी गई जो मामले में तत्काल कार्यवाही करने व आरोपी को पकडने के निर्देश दिये गये जिस पर थाना सिटी कोतवाली द्वारा मौके पर आमजनता को भयोक्रान्त करने व लापरवाही पुर्वक खुखरी (चाकू) घुमाते पाये जाने पर पुछताछ किया गया जो अपना नाम ताउ उर्फ तिलक जायसवाल बताया आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से तत्काल मौके पर हिरासत में लेकर सावधानी पुर्वक 13.06 ईंच लंबा धारदार खुखरी (चाकू) बरामद कर थाना लाया गया थाना सिटी कोतवाली में आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।

उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) * उमेश कश्यप* , नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार , निरीक्षक * एस.आर.साहू* थाना प्रभारी सिटी कोतवाली सउनि गजेन्द्र श्शर्मा व अन्य पुलिस स्टाॅफ की पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सराहना की गई एवं उचित पुरस्कार की घोषणा की गई है।

Related Articles

Back to top button