थाना-बिल्हा जिला-बिलासपुर दिनांक 27.06.24
छत्तीसगढ़ बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट
🔴बिलासपुर पुलिस का उठाईगिरी करने वाले आरोपी पर प्रहार
🔴जिला सहकारी बैंक बिल्हा से प्रार्थी के द्वारा निकाले पैसे को आरोपियो ने किया था पार
🔴02 आरोपिओ को गिया गया गिरफ्तार
🔴चोरी में गये मशरूका ,चेक बुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड, निर्वाचन आयोग का पहचान पत्र तथा चोरी गये रकम को किया गया बरामद ।
गिरफ्तार आरोपी-
1. सिद्धार्थ चौहान उर्फ गदरू पिता स्व.मुकेष चौहान उम्र 22 साल साकिन वार्ड क्रमांक 03 बिल्हा
2. अंकित चौहान उर्फ करीया पिता स्व. मुकेष चौहान उम्र 19 साल साकिन वार्ड क्रमांक 03 बिल्हा
विवरण
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी शत्रुहन प्रसाद थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह कृषि संबंधित कार्यों के लिए पचास हजार रूपये जि.स. केंद्रिय बैंक मर्यादित बिल्हा शाखा से दिनांक 24.06.2024 सोमवार को निकासी कर 15412 रूपये बैंक कण जमा किया 15000/- अपने परिचित की ऋण को दिया तथा 3000- अन्य खर्च हेतु अन्यत्र रख कर शेष राशि 16,600/- रूपये को थैला मे रखा जिसे चोर व्यक्ति द्वारा जिस स्थल पर में बैठा था वहां से उठाई गिरी कर ले गया चेक बुक एवं आधार कार्ड, पेन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र की छायाप्रतियो के साथ अन्य दस्तावेज भी संलग्न था, रिपोर्ट पर थाना बिल्हा में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
विवेचना दौरान घटना स्थल के आसपास पास लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज एवं पूर्व अपराधीक रिकार्ड के आधार पर सिद्धार्थ चौहान एवं अंकित चौहान को घेराबंदी कर पकड़कर घटना के संबंध में पुछताछ करने पर धारा सदर का जुर्म घटित करना स्वीकार किये।आरोपी सिद्धार्थ चौहान ऊर्फ गदरू के निसांदेही पर मुस्लीम कब्रिस्तान बिल्हा के पिछे से निकाल कर पेश करने पर प्रार्थी शत्रुहन प्रसाद दिक्षित का जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित का पास बुक, चेक बुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड, निर्वाचन आयोग का पहचान पत्र का छायाप्रति एक कपड़े का झोला एवं चोरी किया गया रकम 6220 रूपये तथा आरोपी अंकित चौहान द्वारा घर से निकाल कर चोरी किये गये रकम 5020 रूपये पेश करने पर जप्त कर आरोपी गण को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक नरेश चौहान, प्र आर 53 अनिल साहु, आरक्षक संतोष मरकाम, रंजीत खलखो, गोवर्धन शर्मा का विशेष योगदान रहा।