छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
पुलिस का हुक्काबारों में छापामार कार्रवाई, 21 हुक्का जब्त किया


भिलाई। हुक्करबारों पर एक बार फिर पुलिस ने शहर के अलग अलग हिस्सों में एक साथ 8 हुक्काबारों में छापामार कार्रवाई कर 21 हुक्का बरामद किया गया। एडिशनल एसपी रोहित झा और सीएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि लंबे समय से पुलिस को इसकी शिकायतें मिल रही थी। इसी आधार पर पुलिस ने अचानक पुलिस टीम गठित कर एक समय में एक साथ पुलिस सोमवार देर रात छापामार कार्रवाई की गई। पुलिस ने सभी हुक्काबारों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी प्रखर पांडेय के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। शहर के होटल वीआईपी सुपेला, होटल एचटू चौहान इस्टेट, होटल घोष्ट स्मृति नगर, होटल सूर्या मोहन नगर व होटल गौरी सुपेला के खिलाफ कार्रवाई हुई। पुलिस ने सभी हुक्काबारों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।





