विद्युत विभाग ट्रांसफार्मरों में जीपीएस सिस्टम नहीं लगा पाया
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- किस ट्रांसफार्मर में बिजली खपत कितनी है और खपत कितनी हो रही है इसका पता लगाने विद्युत वितरक कंपनी ने शहर के सभी ट्रांसफार्मरों में जीपीएस सिस्टम लगाने की योजना बनाई थी। जीपीएस सिस्टम लग जाने से बिजली चोरों की जानकारी मिल पाती। कर्मचारियों को बिजली कनेक्शन के फॉल्ट ढूंढने के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ती, लेकिन कई माह बाद भी विद्युत विभाग ट्रांसफार्मरों में जीपीएस सिस्टम नहीं लगा पाया है। बिजली चोरी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है, वहीं मेंटनेंस का काम भी पुराने ढर्रे पर हो रहा है।
जिले में बिजली चोरी लगातार बढ़ती जा रही है। विभाग चाहे इसे रोकने लाख उपाय करें फिर भी शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों मे खुलेआम बिजली चोरी हो रही है। इसी के चलते लाइन लॉस प्रतिशत भी बढ़ गई है, जहां पहले 30 से 32 प्रतिशत लाइन लॉस होता थी वहीं अब इसकी प्रतिशत में वृद्घि हो गई है। लाइन लॉस बिजली चोरी फाल्ट संबंधी जानकारी के लिए राज्य सरकार द्वारा शहर के ट्रांसफार्मरों में जीपीएस सिस्टम लगाने के निर्देश दिए थे। इससे किन ट्रांसर्मरों में कितनी बिजली खपत हो रही है, किस पोल से बिजली चोरी हो रही है। साथ ही किस ट्रांसफार्मर में किन खंभे में फाल्ट आयी है की जानकारी कुछ ही मिनटो में मिल सकेगी। विभागीय अमले को भी ऐसे लोगों के ऊपर जुर्माना करके कार्रवाई करने में आसानी होगी, लेकिन इस योजना को बने कई माह बीत चुके है, लेकिन शहर का कोई भी ट्रांसफार्मर जीपीएस सिस्टम से लैस नहीं हो सका है, जिसके कारण बिजली चोरी सहित फाल्ट की जानकारी नहीं मिल रही है। वहीं कर्मचारी फाल्ट ढूंढने में पुराने तरीके के उपयोग कर रहे है। ऐसे में गर्मी के दिनों मे परेशानी और बढ़ जाती है। अपै्रल-मई माह में पड़ने वाली गर्मी से लोग वैसे भी हलाकान हो जाते है, ऊपर से फाल्ट आने पर उनकी परेशानी दोगुनी हो जाती है। वहीं विभाग फाल्ट ढूंढने के लिए एक जगह से दूसरे जगह का च-र लगाते नजर आता है। अगर फाल्ट मिल भी जाए तो तीन-चार घंटे मरम्मत मे लग जाता है। ऐसे में शहरवासियों की परेशानी का सामना करना पड़ता है। बहरहाल चोरी रोकने व फाल्ट का पता लगाने जीपीएस सिस्टम ट्रांसफार्मरो में लगाना है, लेकिन ढाई साल बाद भी यह योजना शुरू नहीं हो सकी।ट्रांसफार्मरो में जीपीएस लगाने की योजना की आवश्यकता तो है लेकिन अभी तक इस तरह का कोई आदेश हमारे पास नहीं आया है।
वीके राठिया, आधिकारी, विद्युत विभाग बलौदाबाजार
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117