Ram Gopal Yadav Viral Video: स्टाफ ने सांसद को गोद में उठाकर कार पर बैठाया… बारिश के बीच नजर आया दिलचस्प नजारा, देखें ये Video
Ram Gopal Yadav Viral Video: दिल्ली में भारी बारिश की वजह से अधिकतकर इलाके जलमग्न हो चुके हैं। इस बीच सपा सांसद रामगोपाल यादव को उनकी गाड़ी तक उनके स्टाफ के दो लोगों द्वारा उठाकर पहुंचाया गया, क्योंकि लोधी एस्टेट इलाके में स्थित उनके आवास के आसपास के इलाके में भीषण जलभराव हो गया है। पहली ही बारिश में दिल्ली इस दशा को देखकर सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि एनडीएमसी (NDMC) तैयार नहीं रहता है। इस बार काफी देर से बारिश हुई है, इसके बावजूद भी नाले साफ नहीं किए गए, अगर नालों की सफाई हुई होती, तो यह स्थिति कभी नहीं होती।
बता दें कि इस इलाके में अधिकतर मंत्री, केंद्रीय मंत्री व सांसदों के आवास हैं। इसके अलावा नीति आयोग के सदस्य, नौसेना के एडमिरल और जनरल भी यहां रहते हैं।गृह राज्य मंत्री भी इसी इलाके में रहते हैं, जिनके अंतर्गत NDMC आता है। ऐसे में जब यहां पानी भरा होता है, तो आना-जाना मुश्किल हो जाता है। स्थिति ऐसी है कि बाहर निकलने के लिए दूसरों का सहारा लेना पड़ रहा है।
Ram Gopal Yadav Viral Video: रामगोपाल यादव ने इस पर कहा,’असल में एनडीएमसी तैयार नहीं रहता है। इतनी लेट बारिश होने के बाद भी इन्होंने नालियां साफ नहीं की। जहां भी नाली चोक होती है, एनडीएमसी के सभी पुराने कर्मचारियों को मालूम है। अगर नालियां साफ कर दें तो यह नौबत कभी नहीं आएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि, मैं सुबह 4 बजे से NDMC अधिकारियों से बात कर रहा हूं उन्हें पानी बाहर निकालना चाहिए, पानी हमारे घरों में घुस गया है।
भारी बारिश के कारण समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव के आवास के बाहर का इलाका जलमग्न हो गया।
राम गोपाल यादव को उनकी गाड़ी तक दो लोगों द्वारा उठाकर पहुंचाया गया।
रामगोपाल यादव ने कहा, “NDMC तैयार नहीं रहता है, इस बारकाफी देर से बारिश हुई है लेकिन फिर भी नाले साफ नहीं… pic.twitter.com/z8mu0DSLIs
— IBC24 News (@IBC24News) June 28, 2024