छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

युकां नेता ने डॉक्टर व ड्रेसर से जिला अस्पताल में की बदसलूकी, विरोध में स्टाफ ने किया प्रदर्शन

दुर्ग । घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। सौंपे गए ज्ञापन में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर भूपेन्द्र स्वामीदेव व ड्रेसर खिलावन चंद्राकर के साथ युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष आकाश मजूमदार (सोना) द्वारा गाली गलौच व झूमाझटकी की गई है। शनिवार की रात दुर्घटना में घायल दो युवकों को पुलिस वाहन 112 की मदद से जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया था। घायलों का उपचार किया जा रहा था, इसी दौरान आकाश मजूमदार ने अस्पताल पहुंच कर हंगामा करना प्रारंभ कर दिया। उसने घायलों के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मौजूद स्टाफ से गालीगलौच व झूमाझटकी कर दी। शिकायती पत्र में बताया गया है कि युकां नेता ने इस घटना को पुलिस एसआई यादव व स्टाफ की मौजूदगी में अंजाम दिया। सोमवार को इस घटना की जानकारी अस्पताल के अन्य स्टाफ को मिलने पर सभी ने काम बंद कर जिला अस्पताल के गेट में प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया। इस प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर दुर्ग एसडीएम खेमलाल वर्मा मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से चर्चा की। जिसके बाद हंगामा करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई किए जाने, अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने सहित अन्य मांगों का शीघ्र निकारण का आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया। जिला अस्पताल में हंगामे की जांच नगर कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है। जांच के पश्चात प्रकण दर्ज कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की जानकारी कोतवाली प्रभारी सुरेश ध्रुव ने दी है।

Related Articles

Back to top button