Uncategorized

Kohli Retirement Latest News: लगातार जारी हैं किंग का ‘फ्लॉप शो’.. इस विश्वकप के बाद कोहली लेंगे संन्यास!.. रोहित शर्मा भी लेना चाहेंगे खिताबी जीत के साथ विदाई..

मुंबई: क्रिकेट की दुनिया का भगवान सचिन को कहा जाता है, लेकिन आज की पीड़ी के लिए कोहली को लेकर जिस तरह की दीवानगी है वो जग जाहिर है। अब कोहली के फैंस को इस खबर से झटका लग सकता है, क्योंकि हो सकता है कि इस वर्ल्ड कप के बाद कोहली भी बाकी दिग्गजों की तरह क्रिकेट से संन्यास ले लें! फिलहाल भारत वर्ल्ड कप को अपने नाम करने की कोशिशों में लगा है। पिछले आंकड़ों को देखते हुए कोहली के सन्यास की खबरें तेज हुई हैं।

Chris Silverwood Resigns: इस देश की क्रिकेट टीम को बड़ा झटका.. मिली शर्मनाक हार तो हेड कोच ने दिया पद से इस्तीफ़ा..

When will Virat Kohli retire from international cricket?

भारतीय टीम टी20 का खिताब दूसरी बार जीतने से महज 2 ही कदम दूर रह गई है। टीम ने अब तक शानदार खेल दिखाया है अजेय रहते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है। टीम की जीत में सभी खिलाड़ियों का योगदान है, लेकिन विराट कोहली की फॉर्म की चिंता पूरी टीम को सता रही है। विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में अब तक कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है। वह USA और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खाता खोले बिना ही आउट हो गए थे।

Virat Kohli’s performance in T20 World Cup 2024

विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में अब तक खेले गए 6 मैच में केवल 66 रन ही बनाए हैं। विराट कोहली का इस वर्ल्ड कप में सर्वाधिक स्कोर 37 रन का है। उनकी स्ट्राइक रेट भी महज 100 की रही है। पूरे टूर्नामेंट में अब तक वह केवल 2 चौका और 4 छक्का जड़ पाए हैं।

T20 World Cup Images: 32 सालों बाद ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका.. खिताब जीतकर चोकर्स का ठप्पा मिटाने का मौका

कोहली कब लेंगे विदाई

अगला टी20 विश्व कप 2026 में है, और 50 ओवर का संस्करण 2027 में है। कोहली को तेंदुलकर की तुलना में देखा जाए तो वो ज्यादा फिट हैं। साल दर साल उनकी उम्र बढ़ ही रही है, और बढ़ती उम्र के साथ कई परेशानियां भी आती हैं। हो सकता है कि अगले दो सालों में कोहली की हेल्थ में बदलाव आ जाए, जिसकी वजह से वो उस वक्त आज की तरह नहीं खेल पाएं। हालाँकि अपने करियर को लेकर आखिरी फैसला कोहली और बीसीसीआई को ही करना हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button