Uncategorized

CG Weather Report Today: इन जिलों में लगातार 3 दिनों तक झमाझम बारिश की संभावना.. पूरे प्रदेश में एक्टिव हुआ मानसून, छाये हैं घने बादल

रायपुर: छत्‍तीसगढ़ में मानसून अब सक्रिय हो गया है। बुधवार दोपहर बाद मौसम ने करवट ली। रायपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, वहीं दुर्ग के कई इलाकों में भी बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक 30 जून तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होगी।

Sam Pitroda Latest News: चुनाव होते ही विवादित नेता सैम पित्रोदा की कांग्रेस में वापसी.. फिर बने चेयरमैन, BJP ने लिया निशाने पर..

Chhattisgarth me aaj ka mausam

26 जून से पूरे राज्‍य में यह एक्टिविटी तेज हो गई। इसके साथ ही आज प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। बता दें कि प्रदेश में मानसून पूरी तरह से एक्टिव है। प्रदेश के कई हिस्‍सों में मंगलार को बारिश हुई। रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में कहीं-कहीं बारिश हुई।

CG Weather Report 27 June 2024

दो दिन होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश (CG Monsoon Update) सुबह से दोपहर तक हुई। इसके साथ ही अगले 3 दिनों तक अधिकांश स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।

MP Weather Update: आज पूरे प्रदेश में कवर करेगा मानसून, होगी झमाझम बारिश, आगामी तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी

CG Monsoon Update 2024

मंगलवार को शहरों का तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मंगलवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान राजनांदगांव में 39.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान नारायणपुर में 21.8 डिग्री रहा। मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश नहीं होने के कारण तापमान सामान्य से ज्यादा रहा।

रायपुर में दिन का पारा सामान्य से 4.3 डिग्री ज्यादा 37.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। बिलासपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक 36 डिग्री रहा। इसी तरह अंबिकापुर में तापमान 34.8 डिग्री, दुर्ग में 37.4 डिग्री, जगदलपुर में 33.9 डिग्री, रहा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button