छत्तीसगढ़

धान उपार्जन केंद्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

धान उपार्जन केंद्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में जिले के 43 सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से 88 उपार्जन केंद्रों में पंजीकृत कृषकों से धान खरीदी की पूरी व्यवस्था पर निगरानी रखने हेतु धान उपार्जन केंद्रों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। उल्लेखनीय है कि समितियों के माध्यम से धान खरीदी का कार्य 01 दिसम्बर से प्रारंभ हो रहा है और यह कार्य 15 फरवरी 2020 तक चलेगा। धान की खरीदी 50 प्रतिशत नये एवं 50 प्रतिशत पुराने बारदाने से किया जायेगा। कलेक्टर डाॅ. भुरे ने तहसील लोरमी के दाऊकापा समिति के उपार्जन केंद्र दाऊकापा के लिए नोडल अधिकारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी. महेंद्र को नियुक्त किया गया है। इसी तरह उपार्जन केंद्र खाम्ही के लिए सहायक आयुक्त आबकारी श्री वेदराम लहरे, खपरीकला एवं लगरा उपार्जन केंद्र के लिए लोरमी तहसीलदार श्री मायानंद चंद्रा, अखरार व डिंडौरी के लिए नायब तहसीलदार लोरमी श्री महेश्वर उइके, गुरूवाईनडबरी के लिए नायब तहसीलदार लोरमी श्री लीलाधर ध्रुव, बोड़तरा के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग लोरमी के परियोजना अधिकारी श्रीमती सुधा राय, चंदली व झाफल के लिए पंचायत निरीक्षक लोरमी श्री रामकुमार पात्रे, फूलझर के लिए वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी लोरमी श्री एसआर नेताम, डोंगरिया के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा लोरमी श्री भरत कुमार लहरे, वेंकट नवागांव व विचारपुर के लिए बीएसएनएल के एसडीओ श्री राजेश तिवारी, मनोहरपुर व तेलीमोहतरा के लिए सीजीएसडब्ल्यूसी श्री सुधाकर सिंह, सुरेठा व पैजनिया के लिए बीएसएनएल एसडीओ श्री आर मिंज, लोरमी के लिए कौशल विकास प्राधिकरण के एपीओ निखत कुरैशी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

इसी तरह विकासखण्ड मुंगेली के धान उपार्जन केंद्र तेलियापुरान व मसनी के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री आरके तम्बोली, सिंघनपुरी व भालूखोंदरा के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री नवीन भगत, मुंगेली के लिए डिप्टी कलेक्टर डाॅ. आराध्या कमार, फंदवानी के लिए डिप्टी कलेक्टर कु. निकिता मरकाम, झगरहटा के लिए तहसीलदार मुंगेली श्री अमित सिन्हा, टेढ़ाधौरा व पौनी के लिए नायब तहसीलदार सेतगंगा श्रीमती पूनम तिवारी, दुल्लापुर के लिए नायब तहसीलदार मुंगेली सुश्री शालिनी तिवारी, नवागांव के लिए नायब तहसीलदार सेतगंगा श्री उमाकांत जायसवाल, निरजाम के लिए सहायक संचालक उद्यान श्री चंद्रदेव सिंह, चकरभठा के लिए नायब तहसीलदार जरहागांव श्रीमती ऋचा सिंह, छटन व सेमरकोना के लिए जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री एचएस हूरा, बुंदेली व टेमरी के लिए निर्वाचन अधिकारी डिस्ट्रिक्ट को-आर्डिनेटर प्र.म.आ.यो. (ग्रा.) के श्री सुनील जायसवाल, तरवरपुर व मदनपुर के लिए मुंगेली जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरएस नायक, लालाकापा के लिए नगर पालिका परिषद मुंगेली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राजेंद्र कुमार पात्रे, कोदवा व धरमपुरा के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एच अहिरवार, गीधा के लिए लोक निर्माण विभाग सेतु के कार्यपालन अभियंता श्री मनोज थोर्रात, पंडरभठा के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एमके मिश्रा, सिंगारपुर के लिए मनियारी जल संसाधन संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एनएस राज, कंतेली व देवरी के लिए नगर पालिका परिषद मुंगेली के सहायक निरीक्षक श्री सियाराम साहू, नवागांव घु. के लिए जिला प्रबंधक नाॅन श्री मुकेश दुबे, बरेला व ठकुरीकापा के लिए सहायक आबकारी अधिकारी मुंगेली श्री आरएस राठौर, पदमपुर व खम्हरिया के लिए सहायक पंजीयक सहकारिता श्री उत्तर कुमार कश्यप, फरहदा के लिए प्रभारी खाद्य अधिकारी श्री विमल कुमार दुबे, बिरगांव के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीपी भारद्वाज, भठलीकला व धनगांव के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डाॅ. प्रतिभा मण्डलोई, जरहागांव व दशरंगपुर के लिए कार्यपालन अभियंता श्री नागेश्वर त्रिपाठी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी तरह पथरिया व सिलतरा के लिए प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग की कु. शिल्पा साय, जेवरा, अमलीकापा व अमोरा के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेंद्र कश्यप, पूछेली व कुकुसदा के लिए समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक सुश्री शारदा जायसवाल, लौदा के लिए जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. प्रशांत ठाकुर, गोइन्द्री के लिए जिला रोजगार अधिकारी श्री व्हीके केडिया, केंवटाडीह के लिए जिला विपणन अधिकारी श्री रूपेंद्र कुमार खाण्डेकर, सिलदहा व पथरगढ़ी के लिए वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी पथरिया श्री एसके खरे, गंगद्वारी के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग पथरिया के श्री टीपी पटेल, सरगांव व सांवा के लिए सरगांव के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री रोहित साहू, धूमा के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी पथरिया श्री रमेश पाण्डेय, सांवतपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पथरिया श्री बीएस क्षत्रिय, चंद्रखुरी एवं किरना के लिए तहसीलदार पथरिया श्री हरिओम द्विवेदी, बदरा व सकेत के लिए नायब तहसीलदार सरगांव श्री दिलीप खाण्डे, रामबोड़ के लिए नायब तहसीलदार अमोरा श्री रमेश कमार, ककेड़ी के लिए जनपद पंचायत पथरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुमार सिंह, पीपरलोड, खुटेरा एवं हिंछापुरी के लिए ग्रामीण (मुख्यमंत्री) सड़क अभिकरण के कार्यपालन अभियंता श्री अश्वनी कुमार पटेल, धरदेई एवं पड़ियाईन के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मुंगेली के अनुविभागीय अधिकारी श्री विनोद सेन, भटगांव एवं हथनीकला के लिए सहायक खाद्य अधिकारी श्री एसके मिश्रा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button