छत्तीसगढ़

सरपंच की लापरवाही से निर्माण कार्य अधूरा

 

सरपंच की लापरवाही से निर्माण कार्य अधूरा

लगभग एक वर्ष में भी नही बन सका अहाता निर्माण

बोड़लासबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- बोड़ला जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बद्दो में पिछले कई महीनों से प्रथामिक शाला में बच्चों की सुरक्षा के लिए शासन लगातार विशेष ध्यान दे रहा है ताकि किसी प्रकार की कोई घटना ना घट सके जिसके लिए अहाता निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है जिसकी राशि 6 लाख रुपये है जो आज भी अधूरा है जिसकी शिकायत जनपद पंचायत सी ई ओ से कई बार किया गया है निर्माण कार्य मे मटेरियल में भी घटिया सामाग्री का उपयोग किया जा रहा है फिर भी जाँच पड़ताल शुरू नही किया गया है इंजीनियर की लापरवाही है जो की लेआउट दे कर भूल जाते हैं और सरपंच शासन के पैसे से अपना जेब भरते हैं इस निर्माण कार्य का प्रथम क़िस्त 2.40 लाख निकल गया है और फिर दूसरा क़िस्त के लिए जनपद के पास अर्जी लगाया जा रहा है और कई बार तो बाबू लोग भी कमिसन के चक्कर मे कुछ भी नही देखते की कार्य चालू हुआ है के नही और चेक काट देते हैं सरपंच और इंजीनियर की लापरवाही स्पस्ट नजर आ रहा है गाँव का विकास को अवरुद्ध कर सरपंच अपना विकास करने में

 

 

लगा है। सी ई ओ के द्वारा दो बार नोटिस भी दिया गया है तब जाकर निर्माण कार्य में कुछ घटिया मटेरियल को सिर्फ दिखाने के लिए कार्य स्थल पर रखा गया है ताकि लोगो को लगे कि कार्य चालू हैं ऐसे कई कार्य हैं जो जांच करने पर और भी खुलासा हो सकता है सफाई के नाम पर गंदगी का आलम हैं शासन प्रशासन का ध्यान दे कर विकास कार्य को प्रारम्भ करना चाहिये और सरपंच के ऊपर दंडात्मक कार्य वाही करना चाहिए ताकि अन्य पंचायतों में ऐसा ना हो सके।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button