छत्तीसगढ़

थाना मस्तूरीअप.क्र. 295/2024 धारा -452, 294, 506, 307, 34 भादविऽ जमीन कब्जा करने एवं पूर्व में हुई घटना का बदला लेने की नीयत से हेतु 06 माह के बच्चे पर प्राणघातक हमला ।ऽ घटना के मुख्य आरोपी सहित दो अन्य आरोपियों को सकुनत से कुछ ही घंटो में गिरफ्तारऽ घटना के मुख्य आरोपी अमन रात्रे से घटना मे प्रयुक्त एक लोहे का फरसा जप्त

गिरफ़्तार आरोपी का नाम:-
01 अमन रात्रे पिता रामेश्वर रात्रे उम्र 23 साल साकिन भदौरा थाना मस्तूरी
02. बाबूलाल सुमन पिता कृपाराम उम्र 41 साल साकिन भदौरा थाना मस्तूरी
03. पार्वती सुमन पति कृपा राम उम्र 60 साल साकिन भदौरा थाना मस्तूरी

मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रार्थिया वर्षा रानी राठौर पति रवि राठौर उम्र 21 साल निवासी ग्राम भदौरा थाना मस्तूरी द्वारा दिनांक 26.06.224 को थाना उपस्थित आकर रिपेार्ट दर्ज कराई कि इसके पिता केजऊ राम राठौर एवं उनके परिवार के अन्य लोग जो भूरी बाई के हत्या के जूर्म मे जेल में बंद है। उस समय सेे परिवार के लोग आरोपियों के भय से बाहर जिला कोरबा में किराये के मकान ले रहकर गुजारा कर रहे थे कि खेती करने का दिन होने से वापस गांव लौटने पर भूरी बाई के रिश्तेदार अमन रात्रे , बाबू लाल सुमन, पार्वती सुमन एवं रवि शंकर सुमन द्वारा एक राय होकर प्रार्थी पक्ष में भय पैदा कर इनके जमीन पर कब्जा करने की नीयत से आरोपियों द्वारा इनके घर में घुस कर धारदार फरसा से 06 माह के अबोध बालक पर प्राणघातक हमला कर सिर मे वार कर गंभीर चोट पहुचाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल द्वारा अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया । जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप और उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उदयन बेहार, सीएसपी चकरभाठा निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में मौके पर पहुंच कर त्वरित कार्यवाही कराते हुए थाना मे अपराध पंजीबद्ध करवाते हुए
थाना प्रभारी मस्तूरी अवनीश पासवान, निरीक्षक रविन्द्र अनंत , निरीक्षक राहुल तिवारी एवं संबंधित स्टाफ की संयुक्त टीम द्वारा घटना मे शामिल आरोपी अमन रात्रे, बाबू लाल सुमन और पार्वती सुमन सभी निवासी भदौरा थाना मस्तूरी को चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार कर आरोपी अमन रात्रे से एक लोहे का धारदार फरसा को जप्त करने में कामयाबी मिली है तथा घटना का एक अन्य आरोपी रवि शंकर घटना के बाद से फरार है जिसकी पता तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियो का न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button