#SarkarOnIBC24: प्रत्याशी कांग्रेस का..पसंद बृजमोहन अग्रवाल की! आखिर रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट को लेकर क्यों हो रही खींचतान? देखें वीडियो
रायपुर: लोकसभा चुनावों में हार की रिपोर्ट तैयार करने कांग्रेस ने कमेटी गठित कर दी है। इन सीटों में छत्तीसगढ़ की भी 10 सीटें शामिल हैं। वीरप्पा मोइली और हरीश चौधरी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के हार के कारणों की पड़ताल करेंगे। जिसे लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर तंज कस रही है, तो वहीं कांग्रेस भी बृजमोहन के इस्तीफे के बाद खाली हुई रायपुर दक्षिण सीट को लेकर बीजेपी पर निशाना साध रही है।
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक और मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सांसद बन चुके हैं। सोमवार को उन्होंने संसद में शपथ भी ले ली। बृजमोहन के विधायकी से इस्तीफा देने के बाद रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव को जोर आजमाइश शुरू हो गई है। इस बीच पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल से पूछकर ही चुनेगी। डहरिया ने ये भी कहा कि बृजमोहन से जबरदस्ती मंत्री पद से इस्तीफा लिया गया। उनकी नाराजगी का फायदा कांग्रेस को उपचुनाव में जरूर मिलेगा। जिसपर डिप्टी सीएम अरूण साव ने फौरन पलटवार किया।
रायपुर दक्षिण सीट में किसका पलड़ा भारी है, और टिकट वितरण में किसकी पसंद और नापसंद का ख्याल रखा जाता है। ये तो आने वाले वक्त में साफ हो जाएगा। वैसे उपचुनाव के साथ-साथ कांग्रेस की समीक्षा कमेटी को लेकर भी बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं।
जाहिर है कांग्रेस की हार की समीक्षा के लिए गठित मोइली समिति जल्द छत्तीसगढ़ आएगी। और हार के कारणों की पड़ताल करेगी। खैर एक तरफ कांग्रेस हारी हुई सीटों पर समीक्षा करेगी, तो दूसरी तरफ उसका पूरा फोकस रायपुर दक्षिण सीट है। जिसे बृजमोहन अग्रवाल के रहते वो कभी जीत नहीं पाई। अब जब बृजमोहन सांसद बन चुके हैं, तो कांग्रेस यहां सेंध लगाने के तमाम दांवपेंच चलने लगी है, तो बीजेपी का दावा है कि रायपुर दक्षिण सीट पर कोई भी साधारण कार्यकर्ता कांग्रेस के बड़े से बड़े नेता को हरा देगा। अब किसके दावे में कितना दम है..ये तो उपचुनाव के नतीजे बताएंगे, जिसका इंतजार सबको है।