Uncategorized

#SarkarOnIBC24: प्रत्याशी कांग्रेस का..पसंद बृजमोहन अग्रवाल की! आखिर रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट को लेकर क्यों हो रही खींचतान? देखें वीडियो

रायपुर: लोकसभा चुनावों में हार की रिपोर्ट तैयार करने कांग्रेस ने कमेटी गठित कर दी है। इन सीटों में छत्तीसगढ़ की भी 10 सीटें शामिल हैं। वीरप्पा मोइली और हरीश चौधरी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के हार के कारणों की पड़ताल करेंगे। जिसे लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर तंज कस रही है, तो वहीं कांग्रेस भी बृजमोहन के इस्तीफे के बाद खाली हुई रायपुर दक्षिण सीट को लेकर बीजेपी पर निशाना साध रही है।

Read More: Assam Expulsion: इस गांव के 1500 परिवारों को सरकारी जमीन से किया बेदखल, जिला आयुक्त ने बताई ये वजह 

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक और मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सांसद बन चुके हैं। सोमवार को उन्होंने संसद में शपथ भी ले ली। बृजमोहन के विधायकी से इस्तीफा देने के बाद रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव को जोर आजमाइश शुरू हो गई है। इस बीच पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल से पूछकर ही चुनेगी। डहरिया ने ये भी कहा कि बृजमोहन से जबरदस्ती मंत्री पद से इस्तीफा लिया गया। उनकी नाराजगी का फायदा कांग्रेस को उपचुनाव में जरूर मिलेगा। जिसपर डिप्टी सीएम अरूण साव ने फौरन पलटवार किया।

Read More: Up Crime: सिलेंडर से गैस लीक होने के बाद घर में लगी आग, मां और दो बच्चे जिंदा जले, गांव में पसरा मातम 

रायपुर दक्षिण सीट में किसका पलड़ा भारी है, और टिकट वितरण में किसकी पसंद और नापसंद का ख्याल रखा जाता है। ये तो आने वाले वक्त में साफ हो जाएगा। वैसे उपचुनाव के साथ-साथ कांग्रेस की समीक्षा कमेटी को लेकर भी बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं।

Read More: Ration Card Holders: बड़ी खुशखबरी! राशन कार्ड से इन 5 सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ, जानें कैसे..?

जाहिर है कांग्रेस की हार की समीक्षा के लिए गठित मोइली समिति जल्द छत्तीसगढ़ आएगी। और हार के कारणों की पड़ताल करेगी। खैर एक तरफ कांग्रेस हारी हुई सीटों पर समीक्षा करेगी, तो दूसरी तरफ उसका पूरा फोकस रायपुर दक्षिण सीट है। जिसे बृजमोहन अग्रवाल के रहते वो कभी जीत नहीं पाई। अब जब बृजमोहन सांसद बन चुके हैं, तो कांग्रेस यहां सेंध लगाने के तमाम दांवपेंच चलने लगी है, तो बीजेपी का दावा है कि रायपुर दक्षिण सीट पर कोई भी साधारण कार्यकर्ता कांग्रेस के बड़े से बड़े नेता को हरा देगा। अब किसके दावे में कितना दम है..ये तो उपचुनाव के नतीजे बताएंगे, जिसका इंतजार सबको है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button