Uncategorized
MP News : नर्सिंग घोटाले में एक बार फिर बड़ा एक्शन, नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउसिंल की पूर्व रजिस्ट्रार चंद्रकला बर्खास्त

भोपालः मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज मान्यता देने के मामले एक बार फिर बड़ी कार्रवाई हुई है। मप्र नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउसिंल की पूर्व रजिस्ट्रार चंद्रकला दिवगैया को अब सेवा से बर्खास्त कर दिया है। चंद्रकला दिवगैया फिलहाल दतिया नर्सिंग कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर पदस्थ थीं। आरोप है कि उनके कार्यकाल में अपात्र नर्सिंग कॉलेजों को दी मान्यता गई है।
बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश नर्सिंग घोटाला मामले में मप्र नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल की पूर्व रजिस्ट्रार सुनीता शिजू को बर्खास्त कर दिया गया था। उनके कार्यकाल में अयोग्य नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने की जांच की गई थी। जिसमें पदीय कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन न करना पाया गया। इसके आधार पर यह निर्णय लिया था।