खास खबरछत्तीसगढ़

रायपुर सहित 4 जिला पंचायत अनारक्षित, 13 एसटी, 3 एससी और 7 जिले पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित

 

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- छत्तीसगढ़ के त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए जिला पंचायत में आरक्षण प्रक्रिया सोमवार को पूरी कर ली गई। राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाऊस स्थित कन्वेंशन हॉल में सभी 27 जिला पंचायतों के अध्यक्ष पदों के आरक्षण के लिए लॉटरी निकाली गई। इनमें से रायपुर सहित चार जिलों को अनारक्षित रखा गया है, वहीं 13 जिले अनुसूचित जनजाति (एसटी), 3 अनुसूचित जाति (एससी) और 7 जिले पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित किए गए हैं। सभी आरक्षण में 50 फीसदी महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है।

ओबीसी वर्ग के आरक्षित जिले : जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पिछड़ा वर्ग में 7 जिलों से 4 महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं।

  • पुरुष : जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बलौदाबाजार
  • महिला : राजनांदगांव, महासमुंद, दुर्ग और बेमेतरा

एसटी वर्ग के लिए आरक्षित जिले : जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अनुसूचित जनजाति वर्ग में 13 जिलों से 7 महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं।

  • पुरुष : दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर, कोंडागांव, बस्तर, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, कोरिया, कोरबा और जशपुर
  • महिला : कोरिया, जशपुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बलरामपुर, कोरबा और सरगुजा

एससी के लिए आरक्षित जिले : जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अनुसूचित जाति वर्ग में 3 जिलों से 2 महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं।

  • पुरुष : बालोद
  • महिला : कबीरधाम और धमतरी

अनारक्षित जिले : जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 4 जिले अनारक्षित हैं, इनमें 2 महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं।

  • पुरुष : बिलासपुर और गरियाबंद
  • महिला : रायपुर और मुंगेली

सरपंचों का आरक्षण बाद में
ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए राज्य शासन ने अारक्षण की प्रक्रिया रद्द कर दी है। राज्य शासन द्वारा अभी नई तिथि की घोषणा नहीं की गई है।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button