IAS Transfer News: एक बार फिर बड़े पैमाने पर कलेक्टरों का तबादला, बदले गए जिलों के अफसर, जानें किसे-कहां मिली पोस्टिंग
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/06/latest-transfer-news-2-az1In4-780x470.jpeg)
हैदराबादः IAS Transfer News लोकसभा चुनाव के लगी आचार सहिंता खत्म होने के बाद तेलंगाना सरकार ने बड़ा फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने एक साथ प्रदेश के 44 आईएएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। इसमें कई जिलों कलेक्टर भी शामिल है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
IAS Transfer News जारी आदेश के मुताबिक संदीप कुमार सुल्तानिया को अगले आदेश तक पंचायत राज और ग्रामीण विकास में ही बने रहते हुए वित्त विभाग और योजना विभाग का प्रमुख सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वित्त के विशेष मुख्य सचिव के राम कृष्ण राव वित्त विभाग का प्रभार संभालते रहेंगे। ऊर्जा सचिव और तेलंगाना जेनको एंड ट्रांसको के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एसएएम रिजवी को सचिव के रूप में वाणिज्यिक कर और राजस्व विभाग में स्थानांतरित किया गया है।
Read More : बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 44 IAS अधिकारियों का तबादला, जानें किस कहां मिली नई पदस्थापना
यहां देखें तबादला आदेश
Telangana Ias 1231789 by somdewangan6382 on Scribd