Uncategorized

Hajj Yatra 2024 Death: मक्का में नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, अब तक 1,300 से अधिक हज यात्रियों ने गंवाई जान

Hajj Yatra 2024 Death:  सऊदी अरब में इस वर्ष भीषण गर्मी का कहर जारी है। सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्री ने  जानकारी देते हुए बताया कि हज यात्रा के दौरान 1,300 से अधिक लोगों की मौत हुई है। वहीं बताया गया कि हज के दौरान मौतें होना कोई असामान्य बात नहीं है, क्योंकि इस दौरान कई बार 20 लाख से ज़्यादा लोग सऊदी अरब की यात्रा करते हैं। इसके अलावा, हज यात्रा के दौरान पूर्व में भगदड़ मचने की घटनाएं और महामारी भी फैल चुकी है।

वहीं बताया गया कि हर साल हज के लिए कम आय वाले देशों से लाखों लोग आते हैं, जिनमें से बहुत से लोगों को हज-पूर्व स्वास्थ्य देखभाल सेवा बहुत कम या बिलकुल भी नहीं मिलती है। इसमें कहा गया है कि एकत्रित लोगों में संक्रामक बीमारियां फैल सकती हैं। हालांकि, इस साल मृतकों की संख्या से पता चलता है कि मौतों में वृद्धि का कारण कुछ और था।

Read More: 18th Lok Sabha 1st Session: आज से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र.. PM, मंत्रिमंडल समेत सभी सांसद लेंगे शपथ, राष्ट्रपति का अभिभाषण भी

जॉर्डन और ट्यूनीशिया समेत कई देशों ने कहा है कि उनके कुछ यात्रियों की मौत मक्का के पवित्र स्थलों पर पड़ने वाली गर्मी के कारण हुई। वहीं मुख्य मस्जिद के पास भारतीय यात्री खालिद बशीर बजाज ने कहा कि उन्होंने इस साल हज के दौरान ‘बहुत से लोगों को बेहोश होकर जमीन पर गिरते देखा है। इसके सात ही बताया गया कि मंगलवार को मक्का और शहर के आसपास के धार्मिक स्थलों पर तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

Read More: Haryana OBC Reservation in Jobs: ओबीसी समाज को सीएम ने दिया बड़ा तोहफा, नौकरियों में आरक्षण बढ़ाने समेत किए ये ऐलान 

Hajj Yatra 2024 Death: बता दें कि मिस्र के कई लोगों ने कहा कि वे गर्मी और भीड़ में अपने प्रियजनों से बिछड़ गए। सऊदी हज अधिकारियों के अनुसार, 2024 में 18.3 लाख से अधिक मुसलमानों ने हज किया, जिसमें 22 देशों के 16 लाख से अधिक लोग और सऊदी के 2,22,000 नागरिक और निवासी शामिल थे।

Over 1,300 people died during Hajj pilgrimage in 2024: Saudi Arabia

Read @ANI Story | https://t.co/F152WcRRja#Hajj #SaudiArabia #Hajjpilgrimage pic.twitter.com/bKBLAS4DtJ

— ANI Digital (@ani_digital) June 24, 2024

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button