Uncategorized

Bastar PADTAL: बस्तर में बंदरबांट का बड़ा खेल! आत्मनिर्भर बनाने के नाम पर छलावा, दावों का निकला दिवाला..

‘Bhumgadi’ Bastar PADTAL: जगदलपुर। बस्तर में कंपनी बनाकर सरकार को चूना लगाया जा रहा था। आदिवासी महिला-किसानों की आय बढ़ाने के नाम पर छलावा हो किया जा रहा है। कंपनी के संचालक पर लाखों के गोलमाल का आरोप लगा है। इन पांच सालों में महिलाओं के साथ छलावा हुआ है। स्व सहायता समुह की महिलाओं का लखपति बनने का ख्वाब, ख्वाब ही रह गया है। बस्तर की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के नाम पर बड़ा छलावा किया गया है। खासकर ‘भूमगादी’ ने बस्तर के स्थानीय को ठगा है।

Reaf more: Durg Breaking: बछड़े का कटा सिर मिलने से मचा हड़कंप, हिंदूवादी संगठन सिर रखकर कर रहे प्रदर्शन… 

‘Bhumgadi’ Bastar PADTAL: आज के इस पड़ताल में आप देख सकते हैं पिछले पांच साल के कार्यों का छलावा। बस्तर में स्थानीय को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने के लिए कई बड़े बड़े वादे और दावे किए जाते रहे हैं। यहां लोकल लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सपने दिखाए जाते हैं। लेकिन यहां तो कुछ और ही खेला देखने को मिला है। इस पड़ताल में यहां के लोगों के साथ सपने दिखाने का बड़ा छलावा सामने आया है। चलिए देखते है कि जिस कंपनी को केंद्र और राज्य से अवॉर्ड मिले हो और वही कंपनी स्थानीय लोगों के साथ छलावा करे तो उसका दिवाला निकलना तय है। यहां देखें पड़ताल की पूरी रिपोट… आखिर क्या है ‘भूमगादी’ और बंदरबाट का माजरा?

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button