Uncategorized

18th Lok Sabha First Session: अड़ गया विपक्ष.. सदन में कल नहीं देगा मोदी सरकार का साथ, सत्र शुरू होने से पहले ही ठुकराया ये प्रस्ताव..

नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र कल से शुरू होने वाला है मगर उसके पहले प्रोटेम स्पीकर के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच घमासान काफी तेज हो गया है। केंद्र सरकार की ओर से गत 20 जून को कटक से भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया था। (Opposition opposed Protem Speaker Bhartruhari Mahtab) इसे लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने गहरी आपत्ति जताई थी। कांग्रेस का कहना था कि पार्टी के आठ बार के सांसद कोडिकुन्निल सुरेश की जगह सात बार के सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करके संसदीय परंपराओं का उल्लंघन किया गया है।

18th Lok Sabha First Session: सबसे पहले असम तो सबसे आखिर में वेस्ट बंगाल के नवनिर्वाचित सांसद लेंगे शपथ.. कल से शुरू हो रहा 18वें लोकसभा का पहल सत्र

18th Lok Sabha First Session

सांसदों को शपथ दिलाने और अन्य संसदीय कार्यों में मदद के लिए कांग्रेस, डीएमके और टीएमसी के वरिष्ठ सांसदों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी मगर इन तीनों दलों के वरिष्ठ सांसदों ने प्रोटेम स्पीकर को मदद देने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। इन सांसदों का कहना है कि महताब की सहायता के लिए दी गई भूमिका को इंडिया ब्लॉक खारिज करता है।

प्रोटेम स्पीकर को मदद देने के मुद्दे पर कांग्रेस डीएमके और टीएमसी के बीच चर्चा हुई थी और इस चर्चा के बाद तीनों दलों की ओर से महताब को मदद देने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया है। (Opposition opposed Protem Speaker Bhartruhari Mahtab) कांग्रेस सांसद के सुरेश, तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय और डीएमके के टीआर बालू को प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब की मदद करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी मगर तीनों वरिष्ठ सांसद अब महताब को किसी भी प्रकार की मदद नहीं देंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button