Uncategorized

Lucknow-Agra Expressway Accident: गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, हादसे में 42 लोग घायल, मचा हड़कंप

लखनऊ। Lucknow-Agra Expressway Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक बस पलटकर खाई में गिर गई। हादसे में 42 लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, यह एक निजी डबल डेकर बस थी, जो जौनपुर से दिल्ली जा रही थी। बताया जा रहा है कि सुबह चालक को झपकी आ जाने के कारण हादसा हुआ है। जिसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया। इस हादसे की वजह से हाईवे में घंटों तक जाम लग गया।

Read More: Shyama Prasad Mukherjee Punyatithi: ‘श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना आज पीएम मोदी के नेतृत्व में साकार हो रहा है’- सीएम योगी आदित्यनाथ 

दरअसल, जौनपुर से दिल्ली जा रही सवारियों से खचाखच भरी प्राइवेट डबल डेकर बस एक्सप्रेसवे के नीचे जा गिर गई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आने से यह हादसा हुआ। जिसके कारण बस खाई में जा गिर गई और इस हादसे में करीब 42 लोग घायल हो गए।  घायलों में 30 को इलाज के लिए सौरिख सरकारी अस्पताल और 12 को तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

Read More: iPhone 14 Plus Price : iPhone 14 Plus के दाम हुए कम, यहां मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट, जल्दी करें कहीं खत्म न हो जाए ऑफर 

Lucknow-Agra Expressway Accident:  वहीं एएसपी, सीओ समेत कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को बाहर निकाला। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह हादसा छिबरामऊ तहसील के सौरिख थाना क्षेत्र में हुआ। घायल यात्रियों की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। घायल अलग-अलग जगह के बताए जा रहे हैं। कुछ लोग हरियाणा के है तो कुछ लोग जौनपुर के तो वहीं आजमगढ़‚ सुल्तानपुर और अम्बेडकर नगर के रहने वाले लोग भी घायल बताए जा रहे हैं।

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button