Uncategorized

MP News: गोवंश हत्‍याकांड पर सरकार का बड़ा एक्शन, कलेक्टर और एसपी की हुई छुट्टी, अब इस अधिकारी को मिली सिवनी जिले की जिम्मेदारी

भोपालः मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में हुए गायों की हत्या मामले को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने जिले के कलेक्टर और एसपी दोनों को हटा दिया गया है। CM डॉ मोहन यादव ने एक्स पर दी खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि घटना में संलिप्त प्रत्येक आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

Read More : NEET-PG Exam Postpond : पेपर लीक विवाद के बीच देश में एक और परीक्षा स्थगित, कल नहीं होगा NEET-PG का एग्जाम, जानें क्या है वजह 

दरअसल, बीतें दिनों जिले के दो स्थानों पर गौवंश के शव मिले थे। पिंडरई के पास वैनगंगा नदी में 19 शव और धूमा क्षेत्र में लगभग 32 गौवंश की गर्दन कटी मिली थी। इस मामले को लेकर सीएम मोहन यादव आज ही सख्त रूख अपनाते हुए उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाई थी। वहीं अब इस मामले को लेकर जिले के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया है। IAS संस्कृति जैन अब जिले के नया कलेक्टर बनाया गया है। इससे पहले वे रीवा नगर निगम आयुक्त थीं।

Read More : GST Council Meeting: इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, स्टेट कैपिटल रीजन… ओपी चौधरी ने केंद्रीय वित्त मंत्री के सामने रखें ये प्रस्ताव, बैठक के बाद खुद दी जानकारी

दो आरोपियों पर लगा एनएसए

इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।जिला पुलिस ने शनिवार को जिले के लखनादौन न्यायालय में प्रकरण में गिरफ्तार चार आरोपियों को पेश कर पुलिस रिमांड मांगा है। केवलारी, लखनादौन, धूमा और सिवनी पुलिस बल की मौजूदगी में बस स्टैंड लखनादौन से पैदल मार्च निकालते हुए आरोपियों को लखनादौन न्यायालय तक लाया गया। दो आरोपियों शादाब पुत्र इसराइल खान (27) तथा वाहिद पुत्र वाजिद खान (28) दोनों निवासी ग्राम गवारी चौकी पलारी थाना केवलारी पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button