ACB Action Big in Ambikapur: रिश्वत लेते SDM समेत चार लोग रंगे हाथों गिरफ्तार, इस काम के लिए की थी पैसों की डिमांड
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/06/amb-rishwat-FRgClW-780x470.jpeg)
ACB Action Big in Ambikapur: अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एंटी करपशन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई देखने मिली है। बता दें कि रिश्वत लेते हुए उदयपुर SDM बीआर खांडे समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Read more: Ration Card Update: राशन कार्ड धारकों को बड़ा झटका! 1 जुलाई से पहले करवा लें ये काम, वरना नहीं मिलेगी मुफ्त राशन की सुविधा
मिली जानकारी के अनुसार, SDM बीआर खांडे, सहायक रीडर धरमपाल दास, नगर सैनिक कविनाथ सिंह, भृत्य अबीर राम को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी पर आरोप है कि ये जमीन संबंधित मामले में 50 हजार की रिश्वत ले रहे थे।
Read more: भूपेश बघेल के बयान पर ओपी चौधरी का बड़ा पलटवार, क्या जेल से चल रही थी कांग्रेस की सरकार?
वहीं, इधर ग्राम मुडपार में ग्रामीणों द्वारा उपयोग के लिए डंप की गई लगभग 800 हाईवे रेत के भंडार को जप्त करने के बाद उसे खनिज विभाग के सुपुर्द करने के बजाय ठेकेदारों को बेचने के मामले में डोंगरगढ़ एसडीएम उमेश पटेल को नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने अपर कलेक्टर सीएल मारकंडे के नेतृत्व में तीन सदस्य जांच समिति बनाई है, साथ ही एसडीएम उमेश पटेल को कारण बताओं नोटिस जारी कर 7 दिनों में जवाब मांगा गया है।