New Delhi News: ‘खाली करों बंगला’.. स्मृति ईरानी समेत इन हारे हुए नेताओं को नोटिस जारी.. इस तारीख़ तक छोड़ना होगा दिल्ली का सरकारी आवास
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में हार चुके पूर्व केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को लोकसभा की हाउस समिति ने नोटिस जारी किया है। इन सभी हारे हुए नेताओं को राजधानी दिल्ली स्थित आबंटित सरकारी आवाज़ को खाली करने को कहा गया हैं। नोटिस में कहा गया हैं कि सभी अगले महीने के 11 जुलाई तक अपना आवास खाली कर दें। (Notice to Smriti Irani to vacate bungalow) इन आवासों को नए सांसदों और मंत्रियों को अलॉट किया जाएगा। जिन्हे नोटिस मिला हैं उनमें पूर्व मंत्री और अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी का भी नाम शामिल हैं।
गौरतलब हैं कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार 2.0 के 17 केंद्रीय मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा था, मंत्रियों के पास 11 जुलाई तक बंगला खाली करने का समय है। इस बाबत उन्हें नोटिस भी जारी किया गया है. इन मंत्रियों में आरके सिंह, अर्जुन मुंडा, महेंद्रनाथ पांडेय, स्मृति ईरानी, संजीव बालियान, राजीव चंद्रशेखर, कैलाश चौधरी, अजय मिश्रा टेनी, वी मुरलीधरन, निशित प्रामाणिक, सुभाष सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति, रावसाहेब दानवे, कौशल किशोर, भानुप्रताप वर्मा, कपिल पाटिल, भगवंत खुबा, भारती पवार का नाम शामिल है।
नियम के मुताबिक लोकसभा भंग होने के एक महीने के भीतर सरकारी घर खाली करना होता है। (Notice to Smriti Irani to vacate bungalow) राष्ट्रपति ने 5 जून को सत्रहवीं लोकसभा भंग कर दी थी, ऐसे में पूर्व सांसदों के पास अपने सरकारी घर को खाली करने के लिए केवल 5 जुलाई तक का ही समय है।