Uncategorized

BJP Review Report Ayodhya: सामने आई अयोध्या में हार की वजह.. इस एक बयान ने कर दिया BJP का बेड़ागर्क!.. आप खुद भी सुने..

फैजाबाद: साल 2024 के चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत न मिलने से अधिक उत्तर प्रदेश की फैजाबाद सीट को लेकर हार के चर्चा अधिक है। (The biggest reason for BJP’s defeat in Ayodhya) पार्टी की ओर से रामनगरी में भाजपा को हार को लेकर समीक्षा की गई है और इस समीक्षा रिपोर्ट की बड़ी वजह सामने आई है जो सबको हैरान कर दिया है रिपोर्ट में कहा गया है कि फैजाबाद से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद लल्लू सिंह के बयान से पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ है।

Nalanda Firing: PM मोदी के जाते ही गोलियों की आवाज से गूंजा नालंदा परिसर, बेखौफ बदमाश ने हेडमास्टर को मारी गोली, घटना का वीडियो आया सामने 

Review report of the defeat in Ayodhya

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लल्लू सिंह ने संविधान में बदलाव की बात कही थी जिसके कारण भाजपा से दलित वोट छिटक गए। रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी के कुर्मी और मौर्या वोटों से बड़ा झटका लगा है इसके साथ ही पेपर लीक भी अहम मुद्दा सामने आया है।भाजपा पार्टी ने उत्तर प्रदेश की रामनगरी सीट को भी नहीं बचा पाई। फैजाबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को समाजवादी पार्टी अवधेश प्रसाद ने करारी हार दी है। लल्लू सिंह की इस हार में सबसे बड़ा कारण उनका संविधान को लेकर बयान रहा है।

लल्लू सिंह ने कहां डुबों दी नैय्या

साल 2024 के चुनाव से पहले भाजपा 400 पार के नारे को लेकर लल्लू सिंह ने संविधान संशोधन की बात कह दी थी जो पार्टी के लिए गलत साबित हुई। इस बीच लल्लू सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो कहते हुए नजर आ रहे है सरकार तो 272 में ही बन जाती लेकिन 272 की सरकार संविधान में संशोधन नहीं कर सकती है। उसके लिए दो तिहाई बहुमत से अधिक सीट चाहिए होता है या फिर चाहे नया संविधान बनाना हो।”

CGPSC Admit Card 2024 Download: जारी हुआ CGPSC मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र.. इस Link पर Click कर आसानी से कर सकते हैं डाउनलोड

रामनगरी में भाजपा के हार के अहम कारण!

भाजपा की समीक्षा रिपोर्ट में लल्लू सिंह के इस बयान को ही पार्टी के लिए खतरनांक माना जा रहा है। ऐसा कहा जा सकता है उनके इस बयान से दलित वोटर्स के बीच भाजपा की ओर से आरक्षण समाप्त किए जाने के विपक्षी दलों के दावों को प्रभाव पड़ा है, हालांकि इसके साथ ही पेपर लीक जैसे कई कारण अहम माने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में युवाओं के बीच पेपर लीक एक बड़े मुद्दे के तौर पर उभरा था।

आज अंबेडकर जयंती है।
परसों मोदी जी ने कहा था कि स्वयं अंबेडकर जी भी आ जाएँ तो भी संविधान नहीं बदल सकते।

अब अयोध्या से भाजपा के वर्तमान सांसद लल्लू सिंह खुलेआम कह रहे हैं संविधान बदलना है इसलिए 400 सीटें जीतनी होंगी।

मोदी जी इन्हें दिल से माफ़ कर पाएँगे? pic.twitter.com/y6UdLj3uNf

— Pawan Khera (@Pawankhera) April 14, 2024

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button