Uncategorized

Sai Cabinet Meeting: 33 हजार शिक्षकों की भर्ती, महापौर के प्रत्यक्ष चुनाव समेत इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर, आज होगी साय कैबिनेट की अहम बैठक

रायपुर : Sai Cabinet Meeting: लोकसभा चुनाव के लिए लगी आचार संहिता खत्म होने के बाद सीएम विष्णुदेव साय एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। अचार संहिता खत्म होने के बाद सीएम साय ने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की और अधिकारीयों को सभी कार्य तेजी से पूरे करने के निर्देश दिए थे। वहीं अब लगभग तीन महीनों के बाद आज साय कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। कैबिनेट की इस बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : Swati Maliwal Assault Case : सांसद स्वाति मालीवाल ने INDIA ब्लॉक के नेताओं को लिखा पत्र, की ये बड़ी मांग 

इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर

Sai Cabinet Meeting:  मिली जानकारी के अनुसार, साय कैबिनेट की बैठक आज दोपहर 3 बजे से नवा रायपुर स्थित महानदी भवन मंत्रालय में होगी। यह बैठक शाम 6 बजे तक चलेगी। साय कैबिनेट की बैठक में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती, महापौर के प्रत्यक्ष चुनाव, निकाय चुनाव, खाद बीज, पीएम आवास और बलौदाबाजार की घटना पर चर्चा हो सकती है। इस बतिहक में शिक्षक भर्ती और महापौर के प्रत्यक्ष चुनाव पर मुहर लग सकती है।

यह भी पढ़ें : World Sickle Cell Day 2024: आज मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम में होंगे शामिल 

6 मार्च को हुई थी आखिरी बैठक

Sai Cabinet Meeting:  बता दें कि इससे पहले राज्‍य कैबिनेट की बैठक 6 मार्च को हुई थी। इसके बाद लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई। इसकी वजह से राज्‍य कैबिनेट की एक भी बैठक नहीं हुई। करीब 3 महीने बाद होने जा रही कैबिनेट की इस बैठक में सरकार बड़े फैसले ले सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button