कमल विहार योजना के अंतर्गत रो हाउस डुप्लेक्स के लिए आरडीए ने दोबारा पंजीयन शुरू कर दिया
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- कमल विहार योजना के अंतर्गत रो हाउस डुप्लेक्स के लिए आरडीए ने दोबारा पंजीयन शुरू कर दिया है। 13 मकान अनारक्षित वर्ग को विक्रय किया जाएगा। इसके लिए हितग्राही आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आरडीए के अधिकारियों ने बताया 31 अगस्त से बुकिंग के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। मकानों के निर्माण क्षेत्रफल के हिसाब से कीमत तय किया गया है। पंजीयन राशि 2 लाख 35 हजार 600 रुपये से लेकर 4 लाख 34 हजार 700 रुपये तक जमा कर आवेदन जमा किया जा सकता है। दो साल पुरानी स्कीम के तहत रो हाउस डुप्लेक्स मकान बेचे गए हैं। कुल 69 मकान बनाए गए थे। पूर्व में ज्यादातर मकानों को आवंटित कर दिया गया है। भूखंड क्षेत्रफल, बिल्टअप क्षेत्रफल, अनुमानित मूल्य के बारे में सारी जानकारी आरडीए की वेबसाइट में मौजूद है। अनुमानित लागत की दस फीसद राशि जमा करनी होगी।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117