Uncategorized

CM Mamata Banerjee: कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर CM ममता ने सरकार पर साधा निशाना, उठाया रेलवे कर्मियों की पेंशन का मुद्दा…

CM Mamata Banerjee on pension of railway employees: दार्जिलिंग। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में कोलकाता जा रही कंजनगंजा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की भिड़ंत के बाद दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस की चार बोगियों के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हुई। जबकि 60 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं इस कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बड़ा बयान सामने आया है।

Read more: Penalty: टाटा ग्रुप की इस कंपनी को लगा बड़ा झटका, अमेरिकी कोर्ट ने ठोका करोड़ों का जुर्माना 

ममता ने कहा कि (रेलवे मंत्रालय) यात्रियों की सुविधाओं की परवाह नहीं है। उन्हें रेलवे अधिकारियों, रेलवे इंजीनियरों, रेलवे तकनीकी कर्मचारियों और श्रमिकों की भी परवाह नहीं है। वे भी परेशानी में हैं। उनकी पुरानी पेंशन वापस ले ली गई है। मैं पूरी तरह से रेलवे कर्मचारियों और रेलवे अधिकारियों के साथ हूं। वे अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इस सरकार को केवल चुनाव की परवाह है। कैसे हैकिंग की जाए, कैसे हेरफेर की जाए, कैसे चुनाव में धांधली की जाए। मुझे लगता है कि उन्हें शासन के लिए अधिक समय देना चाहिए, बयानबाजी के लिए नहीं।

#WATCH कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “…उन्हें (रेलवे मंत्रालय) यात्रियों की सुविधाओं की परवाह नहीं है। उन्हें रेलवे अधिकारियों, रेलवे इंजीनियरों, रेलवे तकनीकी कर्मचारियों और श्रमिकों की भी परवाह नहीं है। वे भी परेशानी में… pic.twitter.com/2LdmY4BIfp

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2024

 

Read more: Bihar Politics: मुसलमानों को लेकर ये क्या कह गए JDU सांसद, मचा सियासी घमासान, देखें वीडियो… 

CM Mamata Banerjee on pension of railway employees: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी के इंजन से पीछे से टक्कर लगने के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के पीछे के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। उत्तर बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से लगभग 30 किलोमीटर दूर इस घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button