सीएसएमटी-गुवाहाटी के मध्य 01 फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन |यात्रियों को मिलेगी कंफ़र्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा ।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट
ग्रीष्मकालीन के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये उन्हें कंफ़र्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सीएसएमटी-गुवाहाटी मध्य 01 फेरे के लिये स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है ।
01097 सीएसएमटी-गुवाहाटी स्पेशल सीएसएमटी से 15 जून 2024 शनिवार को चलेगी । इस गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गोंदिया, रायपुर, बिलासपुर एवं रायगढ़ स्टेशनों में दिया गया है | 01097 सीएसएमटी-गुवाहाटी स्पेशल, सीएसएमटी से आज शनिवार को 13:00 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन गोंदिया आगमन 03.09 बजे, प्रस्थान 03.11 बजे, रायपुर आगमन 05.43 बजे, प्रस्थान 05.48 बजे, बिलासपुर आगमन 07.30 बजे, प्रस्थान 07.45 बजे, रायगढ़ आगमन 09.21 बजे, प्रस्थान 09.23 बजे एवं 16.00 बजे सोमवार को गुवाहाटी पहुंचेगी |
इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर, 19 स्लीपर, 01 एसी-II, सहित कुल 22 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।