Contract Employees Regularization: संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, इन सुविधाओं को मिलेगा लाभ
रायपुरः Samvida Karmi Regularization Latest Update नियमितकरण को लेकर दावे और वादे के भंवर में फंसे संविदा कर्मचारियों को एक बार फिर सरकार की ओर से खुशखबरी मिली है। आचार संहिता के बाद फिर से एक्शन मोड में आई सरकार ने संविदा कर्मचारियों के लिए 30 दिन की छुट्टी देने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं पहले की ही तरह 3 दिन ऐच्छिक अवकाश भी ले सकेगें। इससे पहले संविदा कर्मचारियों को पूरे साल में 18 दिन की छुट्टी दी जाती थी। छत्तीसगढ़ सरकार के इस अहम फैसले को लेकर अब राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित की गई है।
Read More : ‘शाहरुख खान’ पिछली बार बकरीद पर नहीं दे पाए थे बकरे की कुर्बानी, ‘संजय खान’ ने खड़ी कर दी थी मुसीबत
Samvida Karmi Regularization Latest Update दरअसल, छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने बीते दिनों सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 में संशोधन किया है। सरकार से मुहर लगने के बाद अब इस संबंध में राजपत्र में भी अधिसूचना प्रकाशित कर दी गई है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सरकार ने नियमों संशोधन करते हुए 18 दिन की छुट्टी को बढ़ाकर 30 दिन कर दिया है। यानी अब संविदा नियुक्ति वाले भी साल में 30 छुट्टी ले सकते हैं। इसके साथ ही वे पहले की ही तरह 3 दिन ऐच्छिक अवकाश भी ले सकेगें।
Read More : Crime News: पुलिस महकमे में मचा हड़कंप! थाने में तैनात मुख्य आरक्षी की इस हालत में मिली लाश…
बता दें कि अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। पिछली कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले ही संविदा कर्मचारियों से वादा किया था कि सत्ता में आते ही सभी संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण करेंगे। लेकिन पांच साल सत्ता में रहने के बाद भी संविदा कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं की गई। साय सरकार में भी सविंदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं। संगठन से जुड़े लोग लगातार जिम्मेदारों से मुलाकात कर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp