Rudraprayag Accident: रुद्रप्रयाग हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के लिए गंगा के तट पर की गई विशेष आरती, खाई में टैम्पो गिरने से हुई थी 14 लोगों की मौत
उत्तराखंड। Rudraprayag Accident: रुद्रप्रयाग दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के लिए प्रार्थना करते हुए पवित्र गंगा के तट पर परमार्थ निकेतन आश्रम में विशेष आरती की गई। शनिवार को रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाईवे के पास एक टेंपो ट्रैवलर के गहरी खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई।
परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष चिदानंद सरस्वती ने कहा, “दुर्घटना की खबर मिलते ही सभी ने शाम की आरती दुर्घटना के पीड़ितों को समर्पित करने का निर्णय लिया। मैं पीड़ित परिवारों से कहना चाहता हूं कि अगर वे आसपास कहीं हैं तो परमार्थ निकेतन आश्रम आ सकते हैं… हमारे पास उनके लिए सभी सुविधाएं हैं और उन्हें किसी होटल की तलाश करने की आवश्यकता नहीं है। हम सब एक परिवार हैं और हम उनके साथ हैं।’
Rudraprayag Accident: बता दें कि कल रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाईवे में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है और एक टेम्पो ट्रैवलर नदी में जा गिरा। ट्रैवलर में करीब 23 यात्री सवार थे, जिससे 14 यात्रियों की मौत हो गई और अन्य कई लोग घायल हो गए। इस भीषण सड़क हादसे में केंद्र के बाद अब राज्य की धामी सरकार ने भी मुआवजे की घोषणा की है। जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग में हुई वाहन दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। वहीं घायलों को 40-40 हजार और सामान्य घायलों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
#WATCH ऋषिकेश, उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के लिए प्रार्थना करते हुए पवित्र गंगा के तट पर परमार्थ निकेतन आश्रम में विशेष आरती की गई। (15.06)
शनिवार को रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाईवे के पास एक टेंपो ट्रैवलर के गहरी खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत हो… pic.twitter.com/MFUq7sMha0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp