ज़िला देवांगन समाज द्वारा आयोजित प्रतीभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए … विधायक श्री ललित चंद्राकर…
ज़िला देवांगन समाज द्वारा आयोजित प्रतीभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए ... विधायक श्री ललित चंद्राकर...
दुर्ग शहर/शुक्रवार दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर जी ने दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल जी व दुर्ग शहर विधायक श्री गजेन्द्र यादव जी के संग अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पंडवानी के पितामह श्रद्धेय श्री झाड़ूराम देवांगन जी के पुण्यतिथि पर, दुर्ग शहर ब्लाक देवांगन समाज व दुर्ग जिला देवांगन समाज के तत्त्वाधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्री झाड़ू राम देवांगन जी की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं सभी समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राएं, विद्यार्थियों जो 10 वी 12 वी की परीक्षा में प्रथम स्थान द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रतिक चिन्ह से सम्मनानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया.. इस अवसर पर विधायक श्री ललित चंद्राकर ने कहा. इस सफल आयोजन के लिए देवांगन समाज को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं जिन्हो ने हमारे ज़िले के प्रतिभा साली सभी समाज के बच्चों के उत्सवर्धन के लिए जीवन में आगे बढ़ाने के ऐसा कार्य किया..
देवांगन समाज सदैव रचनात्मक कार्यों के लिए जाने जाते हैं.. पंडवानी के पितामह श्रद्धेय श्री झाठूराम देवांगन जी पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पितकर प्रमाण कर उनके द्वारा किए गए कलाजगत में कार्यों को याद किया गया उन्होंने समाज के साथ साथ पूरे देश का नाम रौशन किया है श्रद्धेय श्री झाड़ूराम देवांगन पंडवानी के माध्यम से आज भी हमारे बीच है… इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला देवांगन समाज अध्यक्ष पुराणिक राम देवांगन जी, उपाध्यक्ष शत्रुहन देवांगन जी, दिनेश देवांगन जी, सचिव धनुष देवांगन जी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र लिमजे जी, युवा अध्यक्ष श्री राकेश देवांगन जी, राजेश देवांगन जी, प्रहलाद देवांगन जी, लोमश देवांगन जी, ओम प्रकाश देवांगन जी, राधेश्याम देवांगन जी, सरिता देवांगन जी, कीर्ति देवांगन जी, फूलवा देवांगन जी, मालती देवांगन जी, त्रिवेणी देवांगन जी, संतोषी देवांगन जी, रीना देवांगन जी, सावित्री जी, रेखा जी, नेकप्रभा जी, करुणा जी, सीमा जी, रामकली जी, पूनम देवांगान जी आदि संग बड़ी संख्या में समाजिक जन और प्रतिभाशाली छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे।