Uncategorized

Ambikapur News : पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के घर शोक, परिजन का हुआ निधन, पूर्व मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक

अंबिकापुर : Ambikapur News : सरगुजा राजपरिवार में इस समय शोक का माहौल है। ऐसा इसलिए क्योंकि, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के परिजन का देहांत हो गया है। राजपरिवार की सदस्य इंदिरा सिंह (बेबी राज) का लंबी बिमारी के बाद आज निधन हो गया है। इंदिरा राज ने पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के निवास तपस्या में अंतिम सांस ली है। आज दोपहर2 बजे कोठी घर के सामने स्थित रानी तालाब में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इंदिरा सिंह (बेबी राज) के आकस्मिक निधन से राज परिवार सहित शहर में शोक का माहौल है।

यह भी पढ़ें : Narayanpur Naxal Attack Today: नारायणपुर मुठभेड़ में एक जवान की शहादत, 1 घायल, जवानों 8 नक्सलियों का किया खात्मा

कैंसर से पीड़ित थी इंदिरा सिंह

बता दें कि, इंदिरा सिंह पिछले 6 महिनों से कैंसर से पीड़ित थी। इनका ईलाज दिल्ली एवं मुम्बई के प्रमुख अस्पताल में चल रहा था, जिन्हें 13 जून 2024 को मुम्बई से अम्बिकापुर एयर एम्बुलेंस के माध्यम से लाया गया था। आज सुबह 8 बजे अम्बिकापुर में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार दोपहर 2 बजे स्थानीय रानी तालाब, अम्बिकापुर में किया जायेगा। इनका जन्म दिनांक 12 अप्रैल 1950 को धरमजयगढ़ राजपरिवार में हुआ था।

यह भी पढ़ें : Nancy Pelosi India Visit: पूर्व अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी आएंगी भारत, दलाई लामा से करेंगी मुलाक़ात 

पूर्व सीएम ने व्यक्त किया शोक

वहीं, इंदिरा सिंह के निधन पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी शोक व्यक्त किया है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, अभी बेहद दुखद सूचना प्राप्त हुई है। सरगुजा राजपरिवार की श्रीमती इंदिरा सिंह जी (बेबी राज जी) का देहांत हो गया है. वो लंबे समय से गंभीर बीमारी से संघर्ष कर रही थीं। हम सब उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं. इस दुःख की घड़ी में सिंहदेव परिवार के साथ हम सब हैं। यह हमारी पारिवारिक क्षति भी है। अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए अमरकंटक से रवाना हो रहा हूँ।

अभी बेहद दुखद सूचना प्राप्त हुई है.

सरगुजा राजपरिवार की श्रीमती इंदिरा सिंह जी (बेबी राज जी) का देहांत हो गया है. वो लंबे समय से गंभीर बीमारी से संघर्ष कर रही थीं.

हम सब उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं. इस दुःख की घड़ी में सिंहदेव परिवार के साथ हम सब हैं.

यह हमारी…

— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 15, 2024

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button